पटना : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर मैनपुरा, दानापुर के रहनेवाले प्रदीप कुमार से 6.50 लाख रुपये बैंक एकाउंट में मंगाये जाने के मामले में इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को जम्मू जाना होगा. कांड संख्या 54/16 केस की पूर्व आइओ रवि रजंना कुमारी ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए 29 जून, 2016 को जम्मू गयी थी. वहां पर गुज्जरनगर थाने में संपर्क किया, लेकिन आरोपितों का एड्रेस वेरिफाइ नहीं हो सका.
वहीं बैंक खाता फ्रीज कराने के लिए वह एसबीआइ बैंक में गयी थी, लेकिन वहां बताया गया कि बैंक के नियमानुसार सब इंस्पेक्टर खाता फ्रीज नहीं करा सकते हैं, इसके लिए इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को आवेदन देना होगा. दानापुर एसएचओ को रिपोर्ट की गयी है. अब इसकी जांच में इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को जम्मू भेजा जा सकता है. उन्होंने प्रदीप द्वारा लगाये गये पैसा मांगने के आरोप को गलत बताया.