Advertisement
पटना जंकशन : 21 में चार काउंटरों पर ही मिल रहे थे आरक्षित टिकट
पटना : जंकशन से रोजाना 206 एक्सप्रेस, मेल व पैसेंजर ट्रेनें आती-जाती है. इन ट्रेनों की यात्रियों को आसानी से जेनरल और आरक्षित टिकट मिल जाये, इसको लेकर रेल प्रशासन ने जंकशन के हनुमान मंदिर हिस्से में 16 जनरल व 21 आरिक्षत टिकट काउंटर और करबिगहिया छोर पर छह जेनरल व एक आरक्षण टिकट काउंटर […]
पटना : जंकशन से रोजाना 206 एक्सप्रेस, मेल व पैसेंजर ट्रेनें आती-जाती है. इन ट्रेनों की यात्रियों को आसानी से जेनरल और आरक्षित टिकट मिल जाये, इसको लेकर रेल प्रशासन ने जंकशन के हनुमान मंदिर हिस्से में 16 जनरल व 21 आरिक्षत टिकट काउंटर और करबिगहिया छोर पर छह जेनरल व एक आरक्षण टिकट काउंटर बनाये हैं.
इन टिकट काउंटरों की स्थिति जानने प्रभात खबर मंगलवार को दिन के 12:20 बजे बुकिंग हॉल पहुंचा. स्थिति यह थी कि आरक्षित टिकट काउंटर सिर्फ चार खुले थे. इनमें से एक पर महिलाओं और तीन पर पुरुषों की लंबी कतार टिकट के लिए खड़ी थी. हनुमान मंदिर की ओर से जंकशन में बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं. इसको लेकर 16 जेनरल टिकट काउंटर बनाये गये हैं, ताकि यात्रियों को पांच मिनट में टिकट प्राप्त हो जाये. हालांकि, टिकट काउंटर आधे-अधूरे खुले रहते हैं. इससे यात्रियों को टिकट लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
मंगलवार को 12:30 बजे काउंटर नंबर तीन, 15 व 16 बंद दिखे. हालांकि, अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को अधिकतर काउंटर खुले हुए थे, जिससे यात्रियों को पांच मिनट में टिकट मिल जा रहा था. हालांकि, अमूमन अनारक्षित टिकट काउंटर औसतन पांच से छह बंद दिखते हैं. वहीं, करबिगहिया हिस्से में छह काउंटरों में से दो काउंटर बंद थे. इसके साथ ही काउंटर नंबर पांच पर तैनात बुकिंग क्लर्क कभी बैठ रहे थे, तो कभी गायब हो जा रहे थे. इससे टिकट लेने के लिए तीन काउंटरों पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी और एक काउंटर पर 20 लोग खड़े थे.
मिनटों का काम घंटों में : खास बात यह है कि जंकशन पर कुल 21 काउंटर है, जिनमें से 17 काउंटर दोपहर में बंद थे. मंगलवार को दोपहर 12:45 बजे काउंटर नंबर चार पर महिला और काउंटर नंबर नौ, 15 और 17 पर पुरुष टिकट के लिए लाइन में लगे थे. यदि 21 में से आधे काउंटर भी खुले रहते, तो इन काउंटरों पर इतनी लंबी लाइन नहीं लगती. यात्रियों का काम मिनटों में हो जाता. लेकिन हकीकत यही है कि मिनटों का काम घंटों में होता है. सुबह से लेकर शाम तक जेनरल और आरक्षित टिकट लेनेवाले लोग टिकट काउंटर पर पहुंचते रहते हैं.
इसमें सैकड़ों यात्री ऐसे होते हैं, जिनकी ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर खड़ी रहती हैं और शीघ्र टिकट प्राप्त कर ट्रेन पकड़ना चाहते हैं, लेकिन काउंटर परभीड़ अधिक होने से टिकट नहीं मिलता है. इस चक्कर में उनकी ट्रेन छूट जाती है.
वहीं, आरक्षित टिकट लेने वालों को भी टिकट लेने में घंटों समय काउंटर पर बिताना पड़ता है. इस परेशानी के पीछे सबसे बड़ा कारण सभी काउंटरों का नहीं खुलना है.
पटना : पाटलिपुत्र जंकशन से लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें भी खुलती और पहुंचती है. लेकिन, इन ट्रेनों की सफाई की व्यवस्था जंकशन पर नहीं है. इससे ट्रेनों की सफाई और मेंटेनेंस को लेकर दानापुर स्टेशन पर लाना पड़ता है.
अब पाटलिपुत्र जंकशन पहुंचने वाली ट्रेनों की सफाई जंकशन के समीप ही किया जायेगा. इसको लेकर दानापुर रेलमंडल प्रशासन जंकशन परिसर में वाशिंग पीट बनाने की तैयारी में है. शीघ्र ही वाशिंग पीट काम करना शुरू कर देगा.
ट्रेनों को आने-जाने से मिलेगी मुक्ति : पाटलिपुत्र जंकशन पहुंचने वाली ट्रेनें पहले जंकशन पर यात्रियों को उतारती है और फिर सफाई के लिए दानापुर स्टेशन जाती है. ट्रेन की सफाई के साथ-साथ मेंटेनेंस का कार्य पूरा करने के बाद फिर जंकशन पर लाना पड़ता है. इस प्रक्रिया में रेलकर्मियों का काफी समय बरबाद होता है. जंकशन पर वाशिंग पीट बनने के बाद इस समस्या से मुक्ति मिल जायेगी.
रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव को दी मंजूरी : दानापुर रेलमंडल के डीआरएम आरके झा ने पूर्व मध्य रेलवे को पाटलिपुत्र जंकशन पर वाशिंग पीट बनाने को लेकर प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने जंकशन के बगल में जगह चिह्नित कर लिया है और शीघ्र ही योजना पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement