Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा
चालक हिरासत में, ट्रक जब्त, शादी में शामिल हो गांव से लौट रहा था पटना सिटी : बालू लदे बेलगाम ट्रक ने मंंगलवार की सुबह बाइक से जा रहे दो युवकों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के समीप घटी […]
चालक हिरासत में, ट्रक जब्त, शादी में शामिल हो गांव से लौट रहा था
पटना सिटी : बालू लदे बेलगाम ट्रक ने मंंगलवार की सुबह बाइक से जा रहे दो युवकों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के समीप घटी है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
गांव से लौट रहे थे
वैशाली जिला के बालिगांव थाना के बस्ती ख्याजपुर गांव निवासी महावीर राय का 30 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार भूतनाथ रोड में किराये के मकान में रहता था. यहीं पर वह मजदूरी करता था. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले वैशाली बालिगांव थाना के पातेपुर इमादपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव राय के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के गांव में परिवार में शादी थी. तीन दिनों पहले दोनों गांव आये थे. मंगलवार की सुबह छह बजे घर से बाइक लेकर पटना लौट रहे थे. तभी सोनाली पेट्रोल पंप के समीप यह हादसा हो गया, जिसमें रमेश व संतोष की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़ भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया. इसी बीच सूचना पुलिस भी पहुंच गयी जिसे शवों को सौंप दिया गया. यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि पकड़ा गया ट्रक चालक छितनावा निवासी अनिल कुमार है. उसे हिरासत में ले लिया गया है.
वैन पलटा, महिला मरी
पटना सिटी . दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावां गांव में पिकअप वैन पलट जाने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि महुली गांव निवासी 45 वर्षीया तेतरी देवी वैन पटलने से दब गयी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. घटना के बाद पिकअप वैन का चालक फरार हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement