Advertisement
बिहार : मॉनसूत्र सत्र में आयेगा पशु विज्ञान विवि का बिल
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना वेटनरी कॉलेज परिसर में ही पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी. इसके लिए एक विधेयक बिहार विधानमंडल में मॉनसून पत्र में पेश होगा. उन्होंने कहा कि पशु विज्ञान विवि में मछलीपालन से लेकर कृषि से जुड़ी अन्य विधाओं की पढ़ाई होगी, िरसर्च भी होगा. इसके […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना वेटनरी कॉलेज परिसर में ही पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी. इसके लिए एक विधेयक बिहार विधानमंडल में मॉनसून पत्र में पेश होगा. उन्होंने कहा कि पशु विज्ञान विवि में मछलीपालन से लेकर कृषि से जुड़ी अन्य विधाओं की पढ़ाई होगी, िरसर्च भी होगा. इसके बाद जहां जरूरती पड़ेगी, वहां कॉलेज और रिसर्च सेंटर भी खोले जायेंगे. राज्य सरकार कृषि की पढ़ाई के लिए 2500 रुपये प्रति माह छात्रों को देती है. किताब खरीदने के लिए अलग से राशि दी जाती है. नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि में बिहार में बहुत संभावनाएं हैं और 100 में से 76 लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि पर ही आश्रित हैं. हम बिहार में इंद्रधनुषी क्रांति लाना चाहते हैं. इसके लिए 2008-12 तक और अब 2012-17 तक कृषि रोड मैप चल रहा है. आज कई मामलों में बिहार राष्ट्रीय औसत से भी आगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement