श्री सिन्हा ने कहा कि जो योजनाएं डाक विभाग में चल रही हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में रेल को लेकर जितने काम दो साल में हुए, वह एक मिसाल है. जबकि कई रेल मंत्री बिहार से थे, तब भी कोई उल्लेखनीय काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सूबे में सड़कों की दशा काफी दयनीय है. इस समस्या को राजनीति से ऊपर उठ कर दूर करने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि यह समस्या सीधे आम लोगों से जुड़ा है.
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, रामकृपाल यादव ने कहा कि कुछ साल पहले डाक विभाग तथा दूरसंचार विभाग की काफी स्थिति खराब थी . बंदी के कगार पर पहुंच गया था.लेकिन पिछले दो सालों में जो परिवर्तन आया है. वह सुखद है. लगातार इनके कारोबार में इजाफा हो रहा है और नये -नये स्कीम से लोगों को जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि डाक कर्मचारी अपनी कौशल से डाक विभाग को विश्व स्तर पर लाने के प्रयास में जुटे हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विभाग को वह सम्मान मिल जाये.
सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि सावन माह में लाखों शिव भक्त सुल्तानगंज से जल उठा कर बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाते है. अगर सुल्तानगंज का भी जल वितरण किया जाये तो अच्छा रहेगा क्योंकि लाखों लोगों की भावना यहां से जुड़ी है. इस मौके पर भोजपुर जिला के महादलित गांव हेनवा में सौ फीसदी सुकन्या योजना पूरा होने पर गांव की बीस कन्या को डाक विभाग की ओर से गुलक भेंट किया गया