Advertisement
दो गुटों में मारपीट, पथराव, दो जख्मी
पटना : दीघा थाने के जमाखारिज मुहल्ले में गाना बजाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया और जम कर मारपीट हुई. इसके बाद दोनों गुटों में पथराव की घटना हुई, जिसमें दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. जानकारी मिलते ही सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा, डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो […]
पटना : दीघा थाने के जमाखारिज मुहल्ले में गाना बजाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया और जम कर मारपीट हुई. इसके बाद दोनों गुटों में पथराव की घटना हुई, जिसमें दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गये.
जानकारी मिलते ही सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा, डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी, दीघा, दानापुर, पाटलिपुत्र, राजीव नगर की पुलिस व अतिरिक्त पुलिस बल तुरंत ही पहुंच गये और आंशिक बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया. पुलिस बल ने स्थिति को दस मिनट के अंदर ही नियंत्रित कर लिया और पुलिस इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी.
इस संबंध में दोनों गुटों की ओर से दीघा थाने में एक-दूसरे पर मारपीट व पथराव किये जाने की लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है.
गाना बजा डांस कर रहे थे कुछ युवक, हुआ विवाद : बताया जाता है कि जमा खारिज मुहल्ले में कुछ युवक तेज आवाज में गाना बजा कर सड़क पर डांस कर रहे थे. इसी बीच एक राहगीर से विवाद हुआ और मामला मारपीट में बदल गया. इसके बाद दूसरे गुट के लोग जुट गये और फिर मारपीट शुरू हो गयी.
दोनों गुटों से काफी संख्या में लोग आमने-सामने आ गये और इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान जम कर पथराव हुआ और इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत ही पहुंच गयी थी. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गाना बजाने को लेकर आपस में विवाद हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement