28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख लेकर भाग गयी कंपनी

भागते फिर रहे एजेंट ने दर्ज करायी प्राथमिकी बिहटा : शनिवार को बिहटा थाने में ठगी की शिकायत की गयी, जिसमें एक कंपनी पर पैसा दोगुना करने के नाम पर गरीबों के 20 लाख से अधिक रुपये लेकर भाग जाने का आरोप है. पुलिस में शिकायत देनेवाले एजेंट रजनीकांत ने बताया कि 2012 में चक्र […]

भागते फिर रहे एजेंट ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बिहटा : शनिवार को बिहटा थाने में ठगी की शिकायत की गयी, जिसमें एक कंपनी पर पैसा दोगुना करने के नाम पर गरीबों के 20 लाख से अधिक रुपये लेकर भाग जाने का आरोप है.
पुलिस में शिकायत देनेवाले एजेंट रजनीकांत ने बताया कि 2012 में चक्र ग्रुप ऑफ कंपनी के कुछ लोग बिहटा आये, जिसमें संतोष कुमार व संतोष कुमार नीलम अपने आप को अधिकारी बता रहे थे. उनलोगों ने समझाया कि इस कंपनी में पैसा जमा करने पर जल्द दोगुना और चार गुना हो जायेगी.
इस कार्य के लिए उन लोगों ने बिहटा में एक कार्यालय खोल कर लोगों को समझाया. कई लोग एजेंट बने व फिर उनका काम शुरू हो गया. 2012 से 2014 तक 20 लाख से अधिक रुपये इसमें जमा हो गये. इसके बाद कार्यालय को अचानक बंद कर दिया गया. इसके बाद लोगों के डर से मुझे भागना पड़ा, क्योंकि इस घटना के बाद इसमें पैसा जमा करने वाले लोग मुझे मार डालते. थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया की मामले की सच्चाई की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अब भी बिहटा में चल रहीं ऐसी कई कंपनियां : कई ऐसे घटनाएं बिहटा में घट चुकी हैं. बैंक पहले लोगों को पैसे दोगुना करने की बात समझाती है, फिर उनसे मोटा रकम जमा करवाती है.
ऐसे एक से दो साल भी नहीं चलता कि कंपनी और कंपनी के लोग रातों रात लापता हो जाते हैं. लोग पता चलने के बाद ठगी का महसूस करते हैं.
हद की बात तो यह है की अभी भी ऐसी कई नन बैंकिंग कंपनियां छोटा-छोटा दफ्तर बना कर लोगों को चूना लगाने से बाज नहीं आ रही हैं.
मनेर : प्रखंड मुख्यालय के नजदीक जलवान की लकड़ी बेचनेवाले दुकानदार को बाइक सवार ने सस्ता लकड़ी देने का झांसा देकर पांच हजार रुपये ठगी कर फरार हो गया. बताया जाता है कि बाइक सवार युवक शनिवार की सुबह टाटा कॉलोनी ब्लॉक के पास अदित्य कुमार नामक युवक की लकड़ी दुकान पर आया और अपने आपको बिहिया का रहने वाला बताते हुए कहा कि हम जलावन की लकड़ी का कारोबार करते हैं. उसके पास जलावन की लकड़ी चांदी गांव के पास है.
एक सौ पचास रुपये प्रतिमन के हिसाब से भाव कर दुकानदार से बाइक सवार ने पांच हजार रुपये एडवांस लिया और दुकानदार का पिकअप वैन लेकर चांदी गांव पहुंचा और फिर बाइक सवार मजदूर खोजने का बहाना बनाकर वहां से भाग गया. काफी इंतजार करने के बाद पिकअप वैन का चालक मनेर लौट आया. पीड़ित दुकानदार ने युवक के खिलाफ मनेर थाना में आवेदन देकर गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें