Advertisement
नाइन टू नाइन पर छापेमारी, लिये गये नौ सैंपल
पटना : राज्य खाद्य संरक्षा आयुक्त द्वारा राजधानी के प्रमुख दुकान नाइन टु नाइन एसके पुरी मेन रोड में छापेमारी कर नौ मसालों के नमूने लिये गये. सबसे बड़ी बात है कि दुकान में साबूत धनिया को लेकर की गयी शिकायत की जब पड़ताल की गयी, तो दुकान से साबूत धनिया ही गायब था. इसकी […]
पटना : राज्य खाद्य संरक्षा आयुक्त द्वारा राजधानी के प्रमुख दुकान नाइन टु नाइन एसके पुरी मेन रोड में छापेमारी कर नौ मसालों के नमूने लिये गये. सबसे बड़ी बात है कि दुकान में साबूत धनिया को लेकर की गयी शिकायत की जब पड़ताल की गयी, तो दुकान से साबूत धनिया ही गायब था. इसकी जगह धनिया का पाउडर के नमूने ही खाद्य निरीक्षकों ने लिया. सभी नमूनों को जांच के लिए शनिवार को कोलकाता फुड लैबोरेट्रो को भेज दिया जायेगा.
निदेशक प्रमुख शशि रानी को एक उपभोक्ता ने मोबाइल से सूचना दी कि मेसर्स आदित्य नाइन टू नाइन सुपर मार्केट एंड टेकअर्व एक्सप्रेस ए यूनिट आॅफ कंज्यूमर मार्केट प्रा.लि. एसकेपुरी मेन मार्केट में मिलावटी साबूत धनिया की बिक्री हो रही है. इसके बाद निदेशक प्रमुख ने खाद्यनिरीक्षकों की टीम को छापेमारी कर नमूनों के संग्रह करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण में पाया गया कि दुकान में साबूत धनिया ही गायब है.
यह दुकान अपने ब्राड के समानों की ही बिक्री करता है. ऐसे में निरीक्षकों ने यहां से काबूली चना, साबूत मिर्च, धनिया पाउडर, साबूत सरसों, साबूत मेथी, लौंग का बीज, साबूत काली मिर्च(गोलकी), साबूत हल्दी और साबूत पंचफोरना के नमूने लिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement