Advertisement
धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट के फेरे बढ़े
पटना : यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने धनबाद और आनंद विहार के बीच चलायी जा रही 02395/02396 धनबाद–आनंद विहार सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. अब इस स्पेशल ट्रेन के चार फेरे और चलाये जायेंगे. पूमरे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया […]
पटना : यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने धनबाद और आनंद विहार के बीच चलायी जा रही 02395/02396 धनबाद–आनंद विहार सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है.
अब इस स्पेशल ट्रेन के चार फेरे और चलाये जायेंगे. पूमरे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि गाड़ी 02395 धनबाद–आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल धनबाद से 16, 19, 23 एवं 26 जुलाई को और 02396 आनंद विहार–धनबाद सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार से 17, 20, 24 एवं 27 जुलाई, 2016 को भी खुलेगी. विदित हो कि यह गाड़ी धनबाद से शाम छह बजे खुल कर अगले दिन दोपहर तीन बजे आनंद विहार पहुंचती है और आनंद विहार से रात 07.20 बजे खुल कर अगले दिन शाम 04.45 बजे धनबाद पहुंचेगी.
15 से बिहटा में ठहरेगी पटना-भभुआ इंटरसिटी : पटना-भभुआ 13249/13250 इंटरसिटी का
ठहराव बिहटा स्टेशन पर दिया
गया है. यह ठहराव 15 जुलाई से प्रायोगिक तौर पर अगले छह महीने
के लिए होगा. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पटना से खुलने वाली 13249 इंटरसिटी
शाम 05.32 बजे बिहटा में रुकेगी जबकि वापसी में भभुआ से आने
वाली 13250 इंटरसिटी दोपहर 03.21 बजे बिहटा पहुंच कर दो मिनट
बाद पटना के लिए खुलेगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का फुलवारीटांड स्टेशन पर जबकि 18627/18628 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस का चंद्रपुरा स्टेशन पर 12 जुलाई से दो-दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव सुनिश्चित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement