Advertisement
अनुभव अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों में चोरी
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजाबाजार की घटना पटना : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजाबाजार मछली गली के समीप अनुभव अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों में चोरी की घटना हुई. इस दौरान चोरों ने लाखों रुपये की कीमती सामान अपने साथ ले गये. तीनों ही फ्लैट के लोग वहां मौजूद नहीं थे. घटना की जानकारी मिलने पर […]
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजाबाजार की घटना
पटना : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजाबाजार मछली गली के समीप अनुभव अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों में चोरी की घटना हुई. इस दौरान चोरों ने लाखों रुपये की कीमती सामान अपने साथ ले गये. तीनों ही फ्लैट के लोग वहां मौजूद नहीं थे. घटना की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. हालांकि, फ्लैट मालिकों ने फिलहाल पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितने नकद व कितने की सामान की चोरी हुई है. यह घटना अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 201, 204 व 301 में घटित हुई. फ्लैट संख्या 201 दास जी की है. वह कोलकाता के रहनेवाले है और अपने पूरे परिवार के साथ वहां गये हुए थे.
फ्लैट संख्या 204 मीडियाकर्मी सेराज अनवर की है. ये ईद में अपने गया स्थित पैतृक आवास पर गये थे, जबकि 301 मर्चेंट नेवी में कार्यरत मृत्युंजय सिंह की है. इनकी पोस्टिंग बिहार से बाहर है. उनके फ्लैट में उनकी पत्नी व बच्चे रहते है. उसी अपार्टमेंट में उनकी मां दूसरे फ्लैट में रहती है और रात में मृत्युंजय सिंह की पत्नी अपने बच्चों के साथ उनके पास सोने के लिए चली गयी थी. जिसके कारण उनका भी फ्लैट बंद था. चोरों ने तीनों फ्लैटों का ताला तोड़ा और काफी आराम से घटना को अंजाम देने के बाद निकल गये.
गार्ड को भी नहीं लगी भनक
अपार्टमेंट में गार्ड भी मौजूद है. लेकिन, उसे भनक तक नहीं लगी. सुबह में अपार्टमेंट के अन्य फ्लैट धारकों को चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस वहां गयी थी और मामले की छानबीन की गयी. हालांकि, किसी ने फिलहाल लिखित शिकायत नहीं की है. जिसके कारण यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि वहां कितने की चोरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement