पटना : मधुबनी की एक विवाहिता पद्मा कुमारी के पटना से अचानक गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.पद्मा अपने पति रौशन कुमार चौधरी के साथ मंगलवार को ही पटना आयी थी. उसे पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी करनी थी और इसके लिए कोचिंग व रहने के लिए आवास खोजा जा रहा था. मधुबनी से आने के बाद पति-पत्नी कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड होटल गली में एक होटल में कमरा किराये पर लेकर रह रहे थे. बुधवार की सुबह उसकी पत्नी पटना कॉलेज इलाके में कोचिंग संस्थान के संबंध में जानकारी लेने की बात बता कर निकली. उसके बाद वह वापस नहीं लौटी.
पति ने पूरे पटना में पत्नी को खोजा
उसके बाद पति ने काफी देर तक पत्नी का इंतजार किया. उसके नहीं लौटने पर उसने उसे खोजने का काफी प्रयास किया. कहीं अता-पता नहीं चलने पर पद्मा के फोन पर पति रौशन कुमार ने फोन किया. रौशन कुमार की माने तो पद्मा का फोन स्विच ऑफ बता रहा है. परिजन परेशान हैं और उन्होंने थक हारकर पटना पुलिस को इसकी सूचना दी है. बताया जा रहा है कि पढ़ने लिखने में काफी तेज पद्मा को बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिये किसी कोचिंग संस्थान की तलाश थी.
कोतवाली थाने में मामला दर्ज
बुधवार को पद्मा के नहीं लौटने के बाद उसके पति ने आज कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. पति ने कोतवाली थाने को मामले की जानकारी दी है. रौशन कुमार और पद्मा की शादी इसी साल अप्रैल माह में हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पद्मा की तलाश के लिये पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.