35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 सीनियर डीएसपी को एएसपी में मिली प्रोन्नति

73 कार्यपालक आभियंतओं को बनाया गया अधीक्षण अभियंता पटना : राज्य के एक दर्जन सीनियर डीएसपी को एएसपी में प्रोन्नति मिली है. गृह (आरक्षी) विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पे बेंड तीन और ग्रेड पे 7600 रुपये का वेतनमान मिलेगा. जारी अधिसूचना के अनुसार जिन्हें प्रोन्नति मिली है उसमें पंकज कुमार, अशोक कुमार प्रसाद, […]

73 कार्यपालक आभियंतओं को बनाया गया अधीक्षण अभियंता
पटना : राज्य के एक दर्जन सीनियर डीएसपी को एएसपी में प्रोन्नति मिली है. गृह (आरक्षी) विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पे बेंड तीन और ग्रेड पे 7600 रुपये का वेतनमान मिलेगा. जारी अधिसूचना के अनुसार जिन्हें प्रोन्नति मिली है उसमें पंकज कुमार, अशोक कुमार प्रसाद, विजय कुमार, राकेश कुमार दूबे, चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, हरिमोहन शुक्ल, संजय भारती, शैशव यादव, अनंत कुमार राय, राकेश कुमार, कासिम और कामिनी वाला शामिल हैं.
चार अधीक्षण अभियंता बने मुख्य अभियंता : जल संसाधन विभाग ने चार अधीक्षण अभियंताओं को मुख्य अभियंता के पद पर प्रमोशन दिया है. वहीं विभाग ने विभिन्न प्रमंडल व अंचलों के 73 कार्यपालक आभियंताओं को अधीक्षण अभियंता बनाया है. सभी अभियंताओं के प्रमोशन की सूची जारी कर दी है. जिन अधीक्षण अभियंताओं को मुख्य अभियंता के पद पर प्रमोशन दिया गया है, उनमें इंदू भूषण कुमार, धरणीधर प्रसाद, बासुकीनाथ प्रसाद और अरुण कुमार शामिल हैं. उनके अलावा विभिन्न अंचल व प्रमंडलों के 73 कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता के पद पर प्रोन्नत किया गया है.
जल संसाधन विभाग ने सीतामढ़ी और सासाराम में बंद किया पुनर्वास कार्यालय
जल संसाधन विभाग ने सीतामढ़ी और सासाराम के अपने पुनर्वास कार्यालयों को बंद कर दिया है. पुनर्वास कार्यालयों में तैनात अभियंताओं को जल संसाधन के मुख्यालय और कर्मचारियों को भू-अर्जन कार्यालयों में स्थानांतरित कर दिया गया है. दोनों जिलों में बागमती और दुर्गावती जलाशय के बाढ़-आपदा से विस्थापितों के पुनर्वास के लिए कार्यालय खोले गये थे.
इसके द्वारा बाढ़ से प्रभािवत पीड़ितों को सहायता की जाती थी. राज्य में जब बाढ़ आयी थी तो लोगों को सहायता के िलए इसे खोला गया था और यह कार्यालय राहत कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा भी लिया था. इसके द्वारा गांववालों को सहायता भी उपलब्ध करायी गयी थी. लेकिन पिछले दिनों विभाग की हुई समीक्षा बैठक में दोनों जिलों में पुनर्वास कार्यालयों के खोले रहने की कोई जरूरत महसूस नहीं की गयी.
विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह ने बुधवार को दोनों कार्यालयों के बंद किये जाने का निर्देश दिया. विभाग ने इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी है. दोनों पुनर्वास कार्यालयों के कागजातों को मुख्य अभियोताओं के कार्यालयों में सुरक्षित रखने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें