Advertisement
दिखा चांद, ईद मुबारक आज
खुशामदीद. ईद के मौके पर खुशियां बांटेंगे लोग पटना : चांद रात की खुशियों के बाद आज ईद मुबारक कहने का दिन है. ईद वह जो खुशियों भरी है, ईद वह जो मीठी सेवईयाें जैसी है. ईद वह जो उपहारी ईदी वाली है, ईद वह जो बताती है कि इत्र के जिक्र भरी ईद उल […]
खुशामदीद. ईद के मौके पर खुशियां बांटेंगे लोग
पटना : चांद रात की खुशियों के बाद आज ईद मुबारक कहने का दिन है. ईद वह जो खुशियों भरी है, ईद वह जो मीठी सेवईयाें जैसी है. ईद वह जो उपहारी ईदी वाली है, ईद वह जो बताती है कि इत्र के जिक्र भरी ईद उल फित्र हम सबको जोड़ेगी. अपनी सुगंध से भाईचारे और आपसी प्रेम की खूशबू बिखेरगी, आज उसी ईद का दिन है. दीदार ए चांद के बाद आज मुबारक-ए-ईद देने की बारी है.
तो आज जी भर कर ईद मुबारक कहिए. जिनके लिए ईद है उनके लिए तो मुबारक हो ही जिनके लिए नहीं है उनको भी मुबारक भरी ईद हो. सूबे से लेकर देश की तरक्की की कामना करने वाली ईद. समाज को समरस बनाने वाली ईद.
आज गांधी मैदान से लेकर हज भवन में होगी ईद की नमाज : देश केतरक्की की दुआ करने के लिए आज गांधी मैदान से लेकर हज भवन और ईदगाहों में नमाज अदा की जायेगी.
इदैन कमेटी के तत्वावधान में जहां गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की जायेगी वहीं बारिश को देखते हुए कई संगठनों ने जगहों में तब्दीली भी की है. बिहार राज्य हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मो राशिद हुसैन ने बताया कि बारिश की वजह से ईदगाह और दूसरे जगहों पर ईद की नमाज में हो रही कठिनाई को ध्यान में रखते हुए हज भवन में ईद के नमाज की व्यवस्था की गयी है. हज भवन में ईद की नमाज सुबह 8:30 बजे निर्धारित किया गया है. उन्होंने इच्छुक लोगों को इसके लिए बुलाया भी है.
इमारत-ए-शरिया और एदार-ए-शरिया में जायेंगे सीएम : इधर इमारत-ए-शरिया में सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के बीच में नमाज अदा की जायेगी. जेनरल सेक्रेट्री अनिसुर्र रहमान कासमी ने ईद की मुबाकरबाद देते हुए कहा है कि सभी ईद की खुशियों में प्रेम के साथ शिरकत करें. 11 बजे ईद की खुशियों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने का कार्यक्रम है. वहीं एदार-ए-शरिया में 1:30 बजे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय है. एदार ए शरिया के महासचिव हाजी एसएन सनाउल्लाह ने बताया कि दरगाह रोड, शाही महल में ईद मिलन का कार्यक्रम रखा गया है.
नमाज आज, भीड़-भाड़ से बचें अपनाएं वैकल्पिक रास्ता
पटना : शहर में गुरुवार की सुबह गांधी मैदान, स्टेशन रोड जामा मसजिद सहित कई जगहों पर ईद की नमाज अदा की जायेगी. इन जगहों पर भारी संख्या में लोग जुटेंगे. ऐसे में भीड़-भाड़ और जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ता अपनाया जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से किसी तरह का रूट में बदलाव तो नहीं किया गया हैं. लेकिन, एहतियात के लिये वैकल्पिक रास्ते से बेवजह की परेशानी से बचा जा सकता हैं.
गांधी मैदान इलाका
गांधी मैदान में सुबह 8 बजे से नमाज अदा की जायेगी. यहां भीड़-भाड़ ज्यादा होगी. जाम की स्थिति भी बन सकती है.
वैकल्पिक उपाय: पटना सिटी की ओर जानेवाले डाकबंगला से भट्टाचर्या रोड होते हुए नाला रोड की ओर से अशोक राजपथ जा सकते हैं. कारगिल चौक से अशोक राजपथ की ओर जाने से बचें.
जामा मसजिद इलाका
स्टेशन रोड जामा मसजिद में सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज होगी. इस इलाके मेंजलजमाव और निर्माण कार्यों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
वैकल्पिक उपाय : बाइक या फिर फोर व्हीलर से स्टेशन जाने से बचें. वैकल्पिक रास्ते के रूप में आर ब्लॉक से डाकबंगला रास्ते का इस्तेमाल करें. यहां से आप स्टेशन होते हुए चिरैयाटांड की ओर से राजेंद्र नगर जा सकते हैं.
सब्जीबाग इलाका
न्यू मसजिद, सब्जीबाग में सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज का कार्यक्रम है. वहीं, पास के फकीरबाड़ा मसजिद में सुबह 8.15 बजे ईद की नमाज अदा होगी. यहां भी भीड़-भाड़ की स्थिति बन सकती है. इस रूट में गाड़ियों का इस्तेमाल न करें.
वैकल्पिक रास्ता : मछुआ टोली की ओर जाने के लिये भट्टाचार्या रोड होते हुए कदमकुआं से दिनकर चौराहा से आर्या कुमार रोड होते हुए जा सकते हैं.
फुलवारीशरीफ इलाका
खानकाह मुजिबिया में सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदा होगी. वहीं, खानकाह फरीदिया में 9.25 बजे, चौराहा मसजिद में सुबह 7.15 बजे, नया टोला में 8 बजे का कार्यक्रम है.
वैकल्पिक रास्ता : इन इलाकों में भीड़-भाड़ की स्थिति ज्यादा बनती है. ऐसे में अंदर के रास्तों का इस्तेमाल करें.भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक कंट्रोल के लिये अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. इनकी ड्यूटी सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जायेगी. गांधी मैदान, फुलवारीशरीफ, शनिचरा सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement