Advertisement
महिलाएं भी अदा करेंगी ईद की नमाज
नमाज स्थल पर हुई जांच-पड़ताल, महिला बल भी तैनात पटना सिटी : ईद की नमाज महिलाएं भी पढ़ेंगी, इसके लिए तैयारी की गयी है. जानकारों की मानें, तो यूं तो पहले आलमगंज स्थित शीश महल मदरसा में इद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए महिलाओं की भीड़ जुटती थी. इस बार आलमगंज थाना क्षेत्र के […]
नमाज स्थल पर हुई जांच-पड़ताल, महिला बल भी तैनात
पटना सिटी : ईद की नमाज महिलाएं भी पढ़ेंगी, इसके लिए तैयारी की गयी है. जानकारों की मानें, तो यूं तो पहले आलमगंज स्थित शीश महल मदरसा में इद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए महिलाओं की भीड़ जुटती थी. इस बार आलमगंज थाना क्षेत्र के झल्ला रोड, नुरानीबाग, माखनपुर ईदगाह व पीरबैस में भी महिलाओं द्वारा ईद की नमाज अदा होगी. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि इसके लिए महिला पुलिस बल को तैनात किया जायेगा.
दूसरी ओर, गुरुवार को होनेवाली ईद की नमाज के लिए ईदगाह व खानकाहा को सजाया गया है. हालांकि, बारिश होने की स्थिति में ईद की नमाज मसजिदों में अदा की जायेगी. ऐसे में मसजिदों में भी नमाज की तैयारी की गयी है. इधर, अनुमंडल प्रशासन की ओर से ईद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने चौकसी शुरू कर दी है.
एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि चिह्नित संवेदनशील स्थानों पर सघन गश्ती का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है. साथ ही 34 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. इधर थानाध्यक्षों ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement