36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

226 करोड़ से सुधरेगी पटना की बिजली

पटना : पटना और आसपास के क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए 226.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस राशि से ग्रिड के ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ायी जायेगी और संचरण लाइन को दुरुस्त किया जायेगा. पटना में बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए तीन सुपर ग्रिडों का निर्माण चल रहा है. बिजली […]

पटना : पटना और आसपास के क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए 226.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस राशि से ग्रिड के ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ायी जायेगी और संचरण लाइन को दुरुस्त किया जायेगा. पटना में बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए तीन सुपर ग्रिडों का निर्माण चल रहा है. बिजली की खपत को लेकर एक सर्वे हुआ था. इसमें यह बात सामने आयी थी कि बिजली की सबसे अधिक खपत पटना व उसके आसपास के क्षेत्र में होती है.
पटना का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसके कारण यहां बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है. पटना और आसपास में करीब पौने पांच लाख बिजली उपभोक्ता हैं. हर घर में बिजली कनेक्शन और 24 घंटे बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली की मांग और बढ़ेगी. गरमी जब पीक पर होती है, तो उस समय यहां बिजली की मांग 500 मेगावाट तक हो जाती है, जबकि सामान्य दिनों में 250 से 300 मेगावाट तक बिजली की खपत होती है.
सात ग्रिडों से होती है बिजली आपूर्ति
पटना व आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल सात ग्रिड जक्कनपुर, खगौल, दीघा, मीठापुर, गायघाट, कटरा और सिपारा ग्रिडों से बिजली की आपूर्ति होती है. इन ग्रिडों में अभी 50 एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर लगे हुए हैं, जिन्हें 80 एमवीए में बदला जायेगा. साथ ही 132 केवीए लाइन को भी दुरुस्त किया जायेगा और उसकी क्षमता बढ़ायी जायेगी. पूरी योजना पर 226.25 करोड़ खर्च होंगे. चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ खर्च होंगे.
क्या होगा सुधार
80 एमवीए में बदले जायेंगे ग्रिडों के सभी ट्रांसफाॅर्मर
132 केवीए लाइन होगी दुरुस्त
03 सुपर ग्रिडों का चल रहा निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें