पटना. पटना यूनिवर्सिटी ने प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह को सस्पेंड कर दिया है. उनके सस्पेंशन पर विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्रि ने मंगलवार को मुहर लगा दी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद लालकेश्वर ने पीयू में योगदान के लिए कागजात सौंपे थे, लेकिन पीयू प्रशासन ने उस समय कहा था कि प्रो प्रसाद सरकार के नजर में भगोड़े हैं.
Advertisement
Result Scam : लालकेश्वर के दामाद विवेक के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
पटना : बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव लालकेश्वर प्रसाद के दामाद व पूर्व कुलपति अरुण कुमार के बेटे विवेक रंजन के खिलाफ मंगलवार को इश्तेहार चिपकाने की अनुमति पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर स्थित उसके आवास पर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार मिलने के बाद पुलिस अब कुर्की-जब्ती के काफी […]
पटना : बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव लालकेश्वर प्रसाद के दामाद व पूर्व कुलपति अरुण कुमार के बेटे विवेक रंजन के खिलाफ मंगलवार को इश्तेहार चिपकाने की अनुमति पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर स्थित उसके आवास पर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार मिलने के बाद पुलिस अब कुर्की-जब्ती के काफी करीब पहुंच गयी है.
अगर विवेक रंजन उपस्थित नहीं होता है, तो फिर जल्द ही उसके घर की कुर्की-जब्ती कर ली जायेगी. बिहार बोर्ड घोटाले में अभी कई लोगों के नाम सामने आ सकता है और उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. हालांकि, विवेक रंजन की संलिप्तता सामने आ चुकी है और जिन-जिन की संलिप्तता सामने आयी थी, उन सभी को पुलिस पकड़ चुकी है. एकमात्र विवेक रंजन ही बचा है. इसके अलावा तीन टॉपर्स व उनके अभिभावक अब भी अभी फरार हैं. उनके परिजन भी हाथ नहीं आये हैं. एसआइटी लगातार इन सभी को पकड़ने के लिए यूपी व बिहार के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
पूर्व सचिव को भेजा गया जेल
बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी को जेल भेज दिया गया है. बिहार बोर्ड घोटाले में उनसे कई दिनों से एसआइटी की टीम पूछताछ कर रही है. इसके बाद संलिप्तता सामने आने के बाद सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मंगलवार को उन्हें निगरानी काेर्ट में उपस्थित कराया गया, जहां से न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
रूबी राय भेजी गयी रिमांड होम
फर्जी टॉपर रूबी राय को बेऊर जेल से गायघाट रिमांड होम भेज दिया गया. उसके नाबालिग होने की पुष्टि होने के बाद न्यायालय ने बेऊर जेल से रिमांड होम भेजने का निर्देश दिया था और मंगलवार को आवश्यक प्रक्रिया करते हुए रिमांड होम ले जाया गया.
पीयू ने लालकेश्वर को किया सस्पेंड
पटना. पटना यूनिवर्सिटी ने प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह को सस्पेंड कर दिया है. उनके सस्पेंशन पर विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्रि ने मंगलवार को मुहर लगा दी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद लालकेश्वर ने पीयू में योगदान के लिए कागजात सौंपे थे, लेकिन पीयू प्रशासन ने उस समय कहा था कि प्रो प्रसाद सरकार के नजर में भगोड़े हैं.
पटना. पटना यूनिवर्सिटी ने प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह को सस्पेंड कर दिया है. उनके सस्पेंशन पर विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्रि ने मंगलवार को मुहर लगा दी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद लालकेश्वर ने पीयू में योगदान के लिए कागजात सौंपे थे, लेकिन पीयू प्रशासन ने उस समय कहा था कि प्रो प्रसाद सरकार के नजर में भगोड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement