इसके बावजूद संघ के पदाधिकारी वार्ता के लिए नहीं आये. मिली जानकारी के अनुसार प्रबंध निदेशक तबादला मुद्दा को छोड़ कर कर्मचारी हित में बात करने को तैयार है. लेकिन, संघ इसके लिए तैयार नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हड़ताल से एमवी गंगा विहार, परिवहन व्यवस्था, हवाई अड्डा प्रीपेड टैक्सी, निगम की ओर से संचालित 14 होटल-रेस्तरां, राजगीर रोप-वे आदि पूरी तरह ठप है. इस कारण निगम को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है.
Advertisement
राजगीर रोप-वे व एमवी गंगा विहार दूसरे दिन भी रहे बंद
पटना: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कर्मचारी दूसरे दिन भी नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से बातचीत के लिए पत्र भेजा गया. इसके बावजूद संघ के पदाधिकारी वार्ता के लिए नहीं आये. मिली जानकारी के अनुसार प्रबंध निदेशक तबादला मुद्दा को छोड़ कर […]
पटना: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कर्मचारी दूसरे दिन भी नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से बातचीत के लिए पत्र भेजा गया.
वार्ता के लिए नहीं आया है बुलावा : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री सुबोध कुमार सिंह कहते हैं कि दिन भर हम लोग वार्ता के लिए इंतजार करते रहे. लेकिन, निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. वहीं, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि हड़ताल गैरकानूनी है. संगठन को दो माह या कम-से-कम दो सप्ताह पूर्व प्रबंधन को सूचना देनी चाहिए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement