Advertisement
वैशाली सांसद रामा सिंह के दो सरकारी बॉडीगार्ड गिरफ्तार
जमीन दलाल संग राजीव नगर में हुई गिरफ्तारी सांसद के जेल जाने के बाद दोनों बाॅडीगार्ड ने मुख्यालय को नहीं की थी रिपोर्ट पटना : वैशाली के सांसद रामा सिंह के दो सरकारी बाॅडीगार्ड (सिपाही) दिनेश सिंह और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग रविवार की देर रात पुलिस द्वारा चलाये जा […]
जमीन दलाल संग राजीव नगर में हुई गिरफ्तारी
सांसद के जेल जाने के बाद दोनों बाॅडीगार्ड ने मुख्यालय को नहीं की थी रिपोर्ट
पटना : वैशाली के सांसद रामा सिंह के दो सरकारी बाॅडीगार्ड (सिपाही) दिनेश सिंह और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग रविवार की देर रात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन पिकेट अभियान के तहत राजीव नगर में आवासीय बोर्ड इलाके से गिरफ्तार किये गये. ये लोग जमीन दलाल के साथ पकड़े गये हैं.
गिरफ्तारी के दौरान इनकी भूमिका संदिग्ध थी. पुलिस जांच कर रही है कि वे आपराधिक घटना करने की तैयारी में थे या नहीं. इसके अलावा पुलिस ने दोनों को पूर्व में सांसद के साथ मिल कर मारपीट करने के मामले में एयरपोर्ट थाने में दर्ज केस में गिरफ्तार किया और फिर थाने से ही जमानत दे दी.
वैशाली सांसद रामा सिंह के छत्तीसगढ़ जेल भेज जाने के बाद उनके दोनों बाॅडीगार्ड पटना से लेकर मुजफ्फरपुर में इधर-उधर घूमते रहे. दोनों ने मुजफ्फरपुर रेंज मुख्यालय को रिपोर्ट नहीं की. ये लोग राजीव नगर में कुछ दलालों के साथ घूम रहे थे. पटना पुलिस दो तरह की कार्रवाई करने की तैयारी में है. एक तो रिपोर्ट नहीं करने के कारण विभागीय कार्रवाई होनी तय है. अगर राजीव नगर में आपराधिक षड़यंत्र की बात पुष्ट हुई, तो उन पर आपराधिक मामला भी दर्ज होगा, फिर उसके अनुसार कार्रवाई होगी.
पटना पुलिस ने ऑपरेशन पिकेट अभियान के तहत रविवार की रात राजीव नगर इलाके को सील कर दिया था. पूरे इलाके में जगह-जगह चेकिंग की गयी. इस दौरान कुल 24 लोगों को अलग-अलग स्थान से उठाया गया. रात में इनकी भूमिका संदिग्ध मानी गयी है.
इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस अभियान के तहत अपने चेकिंग प्वाइंट को मजबूत करने में लगी है और गली-मुहल्लों में होनेवाली चोरी की घटनाओं को रोकने का उद्देश्य है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मालूम हो कि पहले दिन यह अभियान में शास्त्री नगर में चला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement