सासाराम (नगर): कैमूर पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे रोहतास व कैमूर पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली है. बुधवार से शुरू हुए अभियान में शनिवार देर रात तक नौ हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से काफी संख्या में हथियार व विस्फोटक बरामद किये गये हैं.
यह जानकारी रविवार को मॉडल थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी अभियान मोहम्मद सुहैल ने दी़ एएसपी ने बताया कि अभियान में पहली सफलता गुरुवार रात बड्डी थाने के पनारी घाट में मिली. वहां हथियार के साथ तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के आधार पर कैमूर पुलिस को शामिल कर पहाड़ी व तराई क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया गया. इसमें आधा दर्जन नक्सली हथियार व विस्फोटक के साथ पकड़े गये.
पकड़े गये नक्सलियों में श्री उरांव (कमाल खैरवा नौहट्टा), विंध्याचल चौधरी (बड्डी), विजय मुसहर (महुआ पोखर), पप्पू यादव (लुटरू-बड्डी), मनोज यादव (आलमपुर) धूपन सिंह (मिर्जापुर- तिलौथू), बलिराम (खड़ौरा), विजय राम (हरगांव-चैनपुर, कैमूर) शिवमूरत राम (धरहरा-चैनपुर, कैमूर) हैं. उनके पास से तीन बंदूक, दो दर्जन कारतूस, बिंडोलिया सहित दो पिस्तौल, विस्फोटक बनाने की सामग्री व दो दर्जन खोखे बरामद किये गये हैं. नक्सलियों के खिलाफ चले अभियान में कैमूर एएसपी अभियान राजीव रंजन, चैनपुर थानाध्यक्ष, सीआरपीएफ कमांडेंट, बड्डी थानाध्यक्ष, चेनारी थानाध्यक्ष, सासाराम एसडीपीओ आलोक रंजन, सैप व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. इधर, एसपी मानवजीत िसंह ढिल्लो ने कहा कि अभियान चलता रहेगा.