पटना :कोतवाली थाना इलाके से 28 जून को अपने प्रेमी संतोष के साथ भागी नाबालिग युवती वापस लौट आयी है. वहीं पुलिस ने संतोष को पकड़ कर जेल भेज दिया. युवती संतोष के साथ भाग कर कोलकाता चली गयी थी और इधर परिजनों ने उक्त युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में युवती को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी.
इसके बाद पुलिस के दबिश के बाद युवती व प्रेमी वापस लौट आये. सोमवार को पुलिस युवती का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करायेगी. युवती इसके पहले भी संतोष के साथ भागी थी, लेकिन पारिवारिक दबाव में वापस लौट गयी थी.
युवती के आने की जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी वहां पहुंच गये. इसके बाद बेटी-मां व अन्य परिजनों के बीच घंटों फैमिली ड्रामा चला. युवती अब उसी युवक के साथ रहना चाहती है, लेकिन युवती के परिजन की यह मंशा है कि वह संतोष से सारा नाता-रिश्ता तोड़ कर उनके साथ चले और दूसरे लड़के से शादी कर ले. इसके लिए युवती किसी हालत में तैयार नहीं थी. उस युवती की शादी परिजनों ने दूसरी जगह ठीक की है और 13 जुलाई को होनी है. इसी के कारण युवती 28 जून को संतोष के साथ भाग गयी थी. अब न्यायालय में युवती का बयान होगा और उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.