पटना: राज्य में अगले साल मार्च तक 335 किलोमीटर सड़क का निर्माण काम शुरू होगा. इसमें फोर लेन बनाने के साथ दस मीटर चौड़ी सड़क बनायी जायेगी. इसके अलावा गंगा नदी में दो पुल का निर्माण होगा. एनएचएआइ सड़क के साथ पुल का निर्माण करायेगी. सड़क व पुल के निर्माण पर लगभग 5800 करोड़ खर्च होंगे. सड़कों का विकास नेशनल हाइवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट चार व तीन के तहत हो रहा है.
राज्य की पांच एनएच में तीन एनएच को फोर लेन व दो एनएच को दस मीटर चौड़ा बनाना है. एनएच 131 ए व एनएच 133बी में साहेबगंज व मनिहारी के बीच गंगा नदी में पुल सहित मोकामा में पुल का निर्माण शामिल है. सड़क व पुल के निर्माण के लिए टेंडर प्रोसेस जारी है. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कुछ एनएच के निर्माण का काम दिसंबर तक और कुछ सड़क निर्माण काम अगले साल मार्च तक शुरू होने की संभावना है. मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल के निर्माण से सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के लोगों को साहेबगंज, पाकुड़ के अलावा पश्चिम बंगाल में फरक्का व आसपास के इलाके में आने-जाने में सहूलियत होगी.
कटिहार-पूर्णिया खंड पर एनएच 131 ए फोर लेन बनेगा. कटिहार के नरेनपुर से पूर्णिया तक 49 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण होगा. अभी यह सड़क कहीं-कहीं सिंगल, इंटरमीडियट व टू लेन है. फोर लेन के निर्माण पर 1104 करोड़ खर्च होगा. महेशखूंट सहरसा व पूर्णिया के बीच 171 किलोमीटर सड़क दस मीटर चौड़ा बनाया जायेगा. सड़क की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. सड़क निर्माण के लिए अब अवॉर्ड किया जायेगा. सड़क निर्माण पर लगभग एक हजार करोड़ खर्च अनुमानित है.
एनएचडीपी चार के तहत मंझौली-चिरौट के बीच 63 किलोमीटर सड़क का निर्माण टू लेन होना है. अगले साल तक काम अवाूर्ड होने की संभावना है. इस पर 523 करोड़ खर्च अनुमानित है. किशनगंज वाइपास का निर्माण भी एनएच 31 में किशनगंज वाइपास में 15 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण होना है. सड़क निर्माण पर 240 करोड़ खर्च होगा. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रोसेस जारी है. अगले साल तक काम अवॉर्ड होने की संभावना है.