17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कई प्रमंडलों के बदले आयुक्त, 14 IAS अधिकारियों का तबादला

पटना : बिहार सरकार ने 14 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस कड़ी में सारण, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर के अलावा कोसी प्रमंडल में नये आयुक्तों को भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल को सारण का कमिश्नर बनाया गया है. जबकि पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त रहे सुधीर कुमार […]

पटना : बिहार सरकार ने 14 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस कड़ी में सारण, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर के अलावा कोसी प्रमंडल में नये आयुक्तों को भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल को सारण का कमिश्नर बनाया गया है. जबकि पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त रहे सुधीर कुमार को कृषि विभाग में प्रधान सचिव की जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं दूसरी ओर परिवहन आयुक्त नवीनचंद्र झा को पदोन्नति देते हुए उन्हें मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.

बिहार सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक निबंधक, सहयोग समितियां अजय कुमार चौधरी को भागलपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है वहीं दूसरी ओर आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक कुँअर जंग बहादुर को पदोन्नति देकर कोसी का आयुक्त बनाया गया है. गृह विभाग के विशेष सचिव को निःशक्तता आयुक्त बनाया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव राम बुझावन चौधरी को अपर सदस्य राजस्व पर्षद के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें