36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइड्रोलिक रथ पर निकलेगी रथयात्रा

पटना : टना में इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 40 फुट के हाइड्रोलिक रथ पर निकलेगी. कहीं पर भगवान का रथ 16 फुट का, ताे कहीं पर इसकी ऊंचाई 40 फुट के आसपास होगी. छह जुलाई को आयोजित रथयात्रा में 50 विशेष झांकियां होंगी. विशिष्ट रथ के साथ पांच रथों पर निकलने वाली यात्रा […]

पटना : टना में इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 40 फुट के हाइड्रोलिक रथ पर निकलेगी. कहीं पर भगवान का रथ 16 फुट का, ताे कहीं पर इसकी ऊंचाई 40 फुट के आसपास होगी. छह जुलाई को आयोजित रथयात्रा में 50 विशेष झांकियां होंगी. विशिष्ट रथ के साथ पांच रथों पर निकलने वाली यात्रा के पहले 50 पचास विशिष्ट अतिथि पटना की सड़कों पर झाडू लगायेंगे.
इस्कॉन की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित रथयात्रा कई मायनों में खास होगी. इस्कॉन, मुंबई के जोनल
सेक्रेटरी देवकीनंदन दास जी ने प्रेस कांन्फ्रेंस में बताया कि भगवान जगन्नाथ कृष्ण के ही अभिन्न स्वरूप हैं तथा उनकी यह यात्रा लीला हमें एक बार फिर देखने को मिलेगी. रथयात्रा मार्ग में 50 विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा व आरती करके भगवान का स्वागत किया जायेगा. संपूर्ण रथयात्रा में भक्तों के स्वागत व महाआरती की तैयारी चल रही है. बड़े पैमाने पर प्रसाद बनाने की भी तैयारी चल रही हैै. रथयात्रा दोपहर ढाई बजे निकली और इस्कॉन मंदिर से तारामंडल होते हुए गांधी मैदान व फिर फ्रेजर रोड होते हुए मंदिर तक समाप्त होगी.
सोलह वर्षों से आयोजित हो रही है रथयात्रा : इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि पहली बार 1966 में सन फ्रांसिस्को में रथयात्रा निकाली गयी थी. पटना में भीपिछले सोलह सालों रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
बिहार ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न भागों व विदेशों से भी लोग इस आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. देश के कई राज्यों से आये नामचीन व सिद्धस्थ कलाकार रथ को आकर्षक और भव्य रूप प्रदान करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. चटक रंगों व आधुनिक कलाकृतियों के संयोजन से रथ को अत्यंत ही मोहक व नयनाभिराम बनाने की भरसक कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें