Advertisement
संपतचक में दो घरों में डाका
हथियारबंद डकैत ने पिस्तौल के बल पर दो घरों के सदस्यों को बंधक बना कर नकद समेत पांच लाख के गहने ले भागे. यह डाका गोपालपुर थाने के बैरिया गांव में शुक्रवार की देर रात दो बजे के आसपास हुआ. फुलवारीशरीफ : हथियारबंद डकैतों ने पिस्तौल के बल पर दो घरों के सदस्यों को बंधक […]
हथियारबंद डकैत ने पिस्तौल के बल पर दो घरों के सदस्यों को बंधक बना कर नकद समेत पांच लाख के गहने ले भागे. यह डाका गोपालपुर थाने के बैरिया गांव में शुक्रवार की देर रात दो बजे के आसपास हुआ.
फुलवारीशरीफ : हथियारबंद डकैतों ने पिस्तौल के बल पर दो घरों के सदस्यों को बंधक बना कर नकद समेत पांच लाख के गहने ले भागे. यह डाका गोपालपुर थाना के बैरिया गांव में शुक्रवार की देर रात दो बजे के आसपास हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छान बीन शुरू कर दी है.
हथियारबंद डकैतों ने सबसे पहले बैरिया निवासी कंपाउंडर संजय कुमार के घर सीढ़ी के माध्यम से घुसे. डकैतों के बातचीत से घरवाले जाग गये. डकैतों ने संजय कुमार समेत सभी सदस्यों को पिस्तौल के बल पर बंधक बना लिया और धमकी दी कि अगर कोई हल्ला करेगा, तो गोली मार देंगे और अलमारी की चाबी ले ली.
इसके बाद अलमारी खोल कर करीब तीस हजार रुपये समेत पचास हजार रुपये के गहने लूट. फिर डकैतों ने बगल के निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड प्रेम कुमार पासवान के घर का दरवाजा खोलवा कर घुसे और पिस्तौल के बल पर वहां भी लोगों को बंधक बनाया और पचास हजार रुपये समेत चार लाख के गहने लेकर फरार हो गये . इस सबंध में आशुतोष सिन्हा के घर में रह रहे किरायेदार सह निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड प्रेम कुमार पासवान ने बताया कि डकैत मेन गेट का ताला तोड़ कर आ गये और लाला जी- लाला जी कह कर पुकारने लगे तभी मैंने ने दरवाजा खोल दिया , तो डकैतों ने पिस्तौल तान दिया और कहा कि अगर हल्ला करोगे, तो गोली मार देंगे.
सभी डकैतों की उम्र बीस से पच्चीस वर्ष की होगी और सभी केवल शरीर पर अंडरवीयर पहने और गमछी बांधे हुए थे. सभी के पास खंती , रॉड , लाठी और स्टीक भी था. प्रेम कुमार पासवान के कहा कि हमलोगों ने डकैतों का विरोध इसलिए नहीं किया वे गोली मार देते. करीब आधा घंटा तक घर में उत्पात डकैतों ने मचाया . पीड़ित के मुताबिक पचास हजार रुपये और बॉक्स में रखे बहू के करीब चार लाख के गहने लेकर डकैत फरार हो गये.
पीड़ित ने यह आरोप लगाया कि घटना के पांच घंटे बाद पुलिस आयी और खानापूर्ति करके के चली गयी. इधर, थानेदार एसके मंडल ने डकैती से साफ इनकार करते हुए कहा कि यह चोरी की घटना है. इस मामले में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. मामले का बहुत जल्द खुलासा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement