Advertisement
आज से मिलेगा साइंस स्क्रूटनी वालों को मूल प्रमाणपत्र
पटना : जेइइ में सफल अभ्यर्थियों का इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन हो सके, इसके लिए उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार, सोमवार और मंगलवार को मूल प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. रविवार को बोर्ड ऑफिस में तीन बजे से पांच बजे तक मूल अंक पत्र दिये जायेंगे. वहीं सोमवार और मंगलवार को सुबह […]
पटना : जेइइ में सफल अभ्यर्थियों का इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन हो सके, इसके लिए उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार, सोमवार और मंगलवार को मूल प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. रविवार को बोर्ड ऑफिस में तीन बजे से पांच बजे तक मूल अंक पत्र दिये जायेंगे.
वहीं सोमवार और मंगलवार को सुबह 10 बजे से पांच बजे तक इंटर काउंसिल में मूल प्रमाणपत्र अभ्यर्थी प्राप्त कर सकेंगे. मूल प्रमाण पत्र लेने वाले छात्रों को अपने साथ मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र को लाना हाेगा.
खास बात यह है कि मूल प्रमाण पत्र उन्हीं छात्रों को दिया जायेगा, जिनका स्क्रूटनी के बाद अंक पत्र में बदलाव हुआ है.मालूम हो कि पांच जुलाई तक ही छात्रों को च्वाइस फीलिंग के लिए समय दिया गया है. अगर निर्धारित समय तक जेइइ के च्वाइस फीलिंग में ऑरिजनल मार्क्सशीट जमा नहीं होगा, तो एडमिशन में प्रॉब्लम हो सकती है. बताया जाता है कि प्रोसेसर के पास से अब तक मूल अंक पत्र नहीं आने के कारण ही अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट नहीं मिले हैं. हालांकि समिति के अनुसार रविवार को प्रोसेसर ने ऑरिजनल मार्क्सशीट भेजने का आश्वासन दिया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने
बताया कि प्रोसेसर के यहां से
रविवार को समिति कार्यालय में मार्क्सशीट भेज दिये जायेंगे. चेंज हुए मार्क्स वाले छात्रों को ऑरिजनल मार्क्सशीट दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement