Advertisement
विशेष कोर्ट में रूबी के लिये गये हस्ताक्षर, 164 में बयान
हस्ताक्षर का सैंपल भी एफएसएल को भेजा गया, हस्ताक्षर का उत्तर पुस्तिका से कराया जायेगा मिलान पटना : बिहार बोर्ड की फर्जी टॉपर रूबी राय को शनिवार को निगरानी की विशेष अदालत में पेश की गयी. कोर्ट के सामने रूबी राय के हस्ताक्षर का सैंपल लिया गया. सैंपल कई पेजों पर लिये गये हैं. अब […]
हस्ताक्षर का सैंपल भी एफएसएल को भेजा गया, हस्ताक्षर का उत्तर पुस्तिका से कराया जायेगा मिलान
पटना : बिहार बोर्ड की फर्जी टॉपर रूबी राय को शनिवार को निगरानी की विशेष अदालत में पेश की गयी. कोर्ट के सामने रूबी राय के हस्ताक्षर का सैंपल लिया गया. सैंपल कई पेजों पर लिये गये हैं.
अब उसे एफएसएल को भेजा जायेगा. इस सैंपल का मिलान उसकी उत्तर पुस्तिका से की जायेगी. इसके आधार पर साफ हो पायेगा कि पुलिस के हाथ जो उत्तर पुस्तिका लगी है, वह रूबी राय द्वारा ही लिखी गयी है या लिखवायी गयी है. इसके लिए एसअाइटी ने विशेष अदालत में आवेदन देकर मांग की थी. अदालत नेआवेदन स्वीकार किया, जिस पर रूबी को बेऊर जेल से लाया गया और वह निगरानी कोर्ट में पेश हुई.
हस्ताक्षर सैंपल लिये जाने के बाद रूबी राय को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रागिनी कुमारी की अदालत में पेश किया गया. वहां पर रूबी राय का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया.
उसने परीक्षा में शामिल होने, कॉपी खुद से लिखने की बात कही है. लेकिन, टॉपर बनने के पीछे क्या कहानी है, इसके बारे में कुछ नहीं जानने की बात कही है. उसका बयान सुरक्षित कर लिया गया है. केस के आइओ कोर्ट में आवेदन देकर मंगलवार को उसके बयान की कॉपी प्राप्त करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement