27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआर कॉलेज का पूरा रिजल्ट होगा रद्द!

पटना : वीआर कॉलेज, कीरतपुर, वैशाली का पूरा रिजल्ट ही कैंसिल किया जा सकता है. चूंकि इस कॉलेज से जो भी छात्र इंटर की परीक्षा में शामिल हुए, सभी के रिजल्ट पर एसआइटी को संदेह है. छात्रों के रिजल्ट को मैनेज करने का काम वीआर कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय ने किया था. बच्चा राय […]

पटना : वीआर कॉलेज, कीरतपुर, वैशाली का पूरा रिजल्ट ही कैंसिल किया जा सकता है. चूंकि इस कॉलेज से जो भी छात्र इंटर की परीक्षा में शामिल हुए, सभी के रिजल्ट पर एसआइटी को संदेह है. छात्रों के रिजल्ट को मैनेज करने का काम वीआर कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय ने किया था. बच्चा राय के इस मंसूबे पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने साथ दिया था. कॉलेज में शामिल तमाम छात्रों की परीक्षा से लेकर मूल्यांकन तक को मैनेज किया गया था. हालांकि रिजल्ट कैंसिल हो या न हो, यह एसआइटी की रिपोर्ट पर डिपेंड है.
समिति रिपोर्ट आने के बाद ही फाइनल निर्णय लेगी. हसन वारिस कमेटी के अनुसार वीआर कॉलेज से इंटर की परीक्षा में इस बार 1418 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, लेकिन समिति के पास मौजूद टीआर के अनुसार वीआर कॉलेज से 868 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे.
परीक्षा में शामिल और पासआउट छात्रों की संख्या में अंतर : वीआर काॅलेज के परीक्षा फाॅर्म भरनेवाले छात्र और परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या में अंतर है. साइंस स्ट्रीम में जहां इस कॉलेज से 639 परीक्षार्थी ने परीक्षा फाॅर्म भरे थे, वहीं रिजल्ट 650 के दिये गये. कुल 11 परीक्षार्थियों को रिजल्ट में रिपीट करके दिखाया गया है. वहीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में 384-384 परीक्षार्थी शामिल हुए, लेकिन कॉमर्स और आर्ट्स से ये परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं.
वीआर काॅलेज से जुड़े संस्थानों पर भी बोर्ड की नजर : वीआर कॉलेज खुद को बचाने के लिए कुछ दूसरे कॉलेजों से भी संपर्क करके रखा था. ऐसे कॉलेजों के रिजल्ट काे भी मैनेज बच्चा राय ही करते थे. हसन वारिस कमेटी के अनुसार वीआर कॉलेज से 2016 इंटर की परीक्षा में काॅमर्स और आर्ट्स में 384-384 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं रिजल्ट में कॉमर्स में 14 और आर्ट्स में 215 परीक्षार्थी ही दिखाये गये हैं.
बांकी सारे परीक्षार्थी कहां और किस कॉलेज या स्कूल से इंटर की परीक्षा में शामिल हुए, इस पर समिति की नजर है. वैसे कॉलेजों को खंगाला जा रहा है, जहां से ये परीक्षार्थी फॉर्म भरे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें