35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में डूबने से दो किशोरियों की मौत

हादसा. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चली गयी थीं, परिजनों में मचा कोहराम अब्बू महमदपुर गंगा घाट पर दो किशोरियों की मौत जहां गंगा में डूबने सो हो गयी, वहीं डूब रही एक महिला को वहां मौजूद मल्लाहों ने बचा लिया . बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के अब्बू महमदपुर गंगा घाट पर दो […]

हादसा. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चली गयी थीं, परिजनों में मचा कोहराम
अब्बू महमदपुर गंगा घाट पर दो किशोरियों की मौत जहां गंगा में डूबने सो हो गयी, वहीं डूब रही एक महिला को वहां मौजूद मल्लाहों ने बचा लिया .
बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के अब्बू महमदपुर गंगा घाट पर दो किशोरियों की मौत जहां गंगा में डूबने सो हो गयी, वहीं डूब रही एक महिला को वहां मौजूद मल्लाहों ने बचा लिया . घटना शुक्रवार के दोपहर की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्बू महमदपुर के बल्लभ मांझी की पुत्री पूजा कुमारी (14 वर्ष) व अरुण मांझी की पुत्री बुधनी कुमारी (15 वर्ष) अपने परिजन व अन्य पड़ोसियों के साथ गंगा स्नान करने गयी थी . प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्नान के दौरान दोनों किशोरियां गहरे पानी में चली गयीं. नतीजन अधिक पानी के साथ गंगा के तेज बहाव में आकर दोनों की मौत डूबने से मौके पर हो गयी.
20-20 हजार का मुआवजा : शवों के मिलने के बाद पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम बाढ़ में कराया . पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को सौप दिया. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवाकर दीनबंधु ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत दोनों मृतकों के परिवारों को 20 -20 हजार की राशि प्रदान की. एक ही गांव की दो – दो बच्चियों की मौत से अब्बू महमदपुर सहित पूरे इलाके में मातम पसरा है .
बचाने की कोशिश िवफल
दोनों को डूबता देख स्नान को साथ गयी एक महिला ने दोनों को बचाने के प्रयास में खुद डूबने लगी, पर मौके पर मौजूद मल्लाहों उसे बचा लिया. जानकारी मिलते ही पुलिस – प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा तथा मल्लाहों की व्यवस्था कर शवों को खोजने में जुट गया. लगभग दो घंटों के बाद मल्लाहों ने शवों को ढूंढ निकला .
मल्लाहों ने बताया की दोनों शव एक ही साथ मिले तथा दोनों किशोरियां एक- दूसरे के हाथ पकड़े हुई थीं. ऐसा प्रतीत होता है कि स्नान के दौरान किसी एक को डूबता देख दूसरे ने बचाने का भरपूर प्रयास किया. तथा इस प्रयास में दोनों डूब मरीं.
परिजनों का रो–रो कर हाल बेहाल : घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण भारी संख्या में गंगा घाट पर जुट गये. सभी लोग शवों का मिलने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. जैसे ही शवों के मिलने की सूचना मिली , दोनों के परिजन दहाड़ मार कर रो पड़े .मृतका पूजा के पिता बल्लभ मांझी व मां का जहां रो- रोकर हाल बेहाल था. वहीं, बुधनी के पिता अरुण मांझी व उसकी मां के चीत्कार से गंगा घाट पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें