Advertisement
सेंट्रलाइज होंगे परीक्षा व मूल्यांकन केंद्र
जिला मुख्यालयों में मैट्रिक व इंटर परीक्षा के िलए बनेंगे हॉल पटना : एक साथ इंटर व मैट्रिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. एक साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी. सारी उत्तर पुस्तिकाओं को एक साथ ही प्रमंडल वाइज रखा जायेगा. बिहार बोर्ड जल्द ही प्रमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन केंद्र को सेंट्रलाइज करने […]
जिला मुख्यालयों में मैट्रिक व इंटर परीक्षा के िलए बनेंगे हॉल
पटना : एक साथ इंटर व मैट्रिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. एक साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी. सारी उत्तर पुस्तिकाओं को एक साथ ही प्रमंडल वाइज रखा जायेगा. बिहार बोर्ड जल्द ही प्रमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन केंद्र को सेंट्रलाइज करने जा रही है. इसके लिए हर प्रमंडल के जिला मुख्यालय में परीक्षा के लिए हाॅल बनाया जायेगा. इस हॉल में ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ली जायेगी. बोर्ड की ओर से इसका खाका तैयार कर लिया गया है. शनिवार को बोर्ड की बैठक में इसे पारित किया जायेगा. इसके बाद सरकार के बाद मंजूरी के लिए भेजा जायेगा.
हर जिला मुख्यालय इस हॉल को बनाने के लिए बोर्ड की ओर से संबंधित डीएम से बात की गयी है. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार नौ प्रमंडलों में पांच पटना, भागलपुर, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर में पांच मंजिली इमारत रहेगी. वहीं, चार प्रमंडल पूर्णिया, छपरा, मुंगेर और सहरसा में चार मंजिली इमारत होगी. प्रमंडल वाइज परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा होने के बाद इस इमारत को ही मूल्यांकन केंद्र बनाया जायेगा. एक ही जगह पर पूरे प्रमंडल का मूल्यांकन किया जायेगा.
– एक हॉल में एक साथ पांच सौ छात्र देंगे परीक्षा
इमारत के हर फ्लोर पर दो हाल होंगे. एक हाॅल में एक साथ पांच सौ परीक्षार्थी परीक्षा दे पायेंगे. इस तरह एक इमारत में एक साथ चार से पांच हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे पायेंगे. परीक्षा हॉल को पांच हजार वर्गमीटर में बनाया जायेगा. चार मंजिली इमारत को बनाने में साढ़े छह करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. परीक्षा के लिए बननेवाला यह हॉल जिला मुख्यालय के किसी स्कूल के कैंपस में होगा. परीक्षा के लिए बनने वाले इस इमारत में शौचालय के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी होंगी. इमारत में नीचे के फ्लोर के पर दिव्यांग परीक्षार्थी के लिए अलग से हॉल रहेगा.हाॅल में जाने के लिए रैंप की व्यवस्था होगी.
– वेब कास्टिंग की सुविधा भी
इन परीक्षा केंद्रों को वेब कास्टिंग से जोड़ा जायेगा. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान सेंटर की सारी गतिविधियाें को अध्यक्ष और सचिव अपने चैंबर में ही बैठ कर मॉनीटरिंग कर पायेंगे. सारी इमारतों के डिजाइन को वेब कास्टिंग को ध्यान में रख कर किया जा रहा है.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन केंद्र दोनों ही ही सेंट्रलाइज किया जायेगा. इसको लेकर शनिवार को बोर्ड की बैठक में पारित किया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. सरकार से एप्रूवल मिलने के बाद इसके लिए काम शुरू कर दिया जायेगा.
आज बोर्ड की बैठक में पास होगा प्रस्ताव
सितंबर में होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा
इंटर व मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा अब यह सितंबर में होगी. जल्द ही तिथि की घोषणा की जायेगी. जुलाई के तीसरे सप्ताह में फाॅर्म भराये जाने की संभावना है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए हैं, इसलिए इंटर में कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जायेगी.
सात से शुरू होगी मैट्रिक की स्क्रूटनी
इंटर साइंस की स्क्रूटनी जहां सा जुलाई को समाप्त हो जायेगी, वहीं मैट्रिक की स्क्रूटनी सात जुलाई से शुरू की जायेगी. मैट्रिक की स्क्रूटनी सेंट्रलाइज की जायेगी. 93 मूल्यांकन केंद्रों से स्क्रूटनी की उत्तर पुस्तिकाएं मंगाये जाने के लिए बोर्ड से 38 जिलों में 38 मैसेंजरों को शनिवार को भेजे जायेंगे. सोमवार को उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड कार्यालय लायी जायेंगी. एक दो दिन एरेंज किया जायेगा, जिसके बाद सात जुलाई से मैट्रिक की स्क्रूटनी शुरू की जायेगी.
स्क्रूटनी के लिए एक लाख 43 हजार उत्तर पुस्तिकाओं के लिए लगभग 25 हजार परीक्षार्थी ने आवेदन दिये हैं. इंटर साइंस की स्क्रूटनी इसी सप्ताह सात जुलाई तक समाप्त कर दी जायेगी. वहीं, आर्ट्स और कॉमर्स की स्क्रूटनी पर चल रही है. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार आर्ट्स के लिए 33 हजार में 20 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी हो चुकी है. वहीं, कॉमर्स में 10 हजार उत्तर पुस्तिकाओं में पांच की स्क्रूटनी की जा चुकी है.
पूर्व बोर्ड सचिव हरिहर नाथ झा हुए सस्पेंड
बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव व प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक हरिहर नाथ झा को निलंबित कर दिया गया है. इंटर टॉपर्स घोटाले में वे जेल में बंद हैं. सरकारी सेवा नियमावली के अनुसार जो पदाधिकारी या कर्मी किसी मामले में जेल जाते हैं, तो उन्हें जेल जाने की तारीख से ही उन्हें निलंबित कर दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement