फुलवारीशरीफ:बिहारकेपटना में फुलवारीशरीफ स्थित एम्स के नजदीक हिंदुनी गांव में झाड़-फूंक के नाम पर एक बीमार महिला को जंजीर से पिटाई की गयी. उसे गंभीर अवस्था में परिजन पहले फुलवारीशरीफ थाना ले गये, फिर इलाज के लिए पीएचसी ले गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राकेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए दरोगा बैरिस्टर पासवान को महिला की पिटाई करनेवाले ओझा को पकड़ने के लिए छापेमारी करने भेजा.
फुलवारीशरीफ थाने में पीड़ित महिला के पति खाजेकलां, पटना सिटी निवासी सियाराम शरण ने बताया कि वह सरकारी कर्मचारी है. उनकी पत्नी कलावती देवी का रात में बेचैनी होती है और वह अनाप-शनाप बोलती है. कई चिकित्सकों को दिखाने के बाद जब इलाज नहीं हो पा रहा था, तो ओझा- गुनी के चक्कर में वे हिंदुनी आ गये. हिंदुनी नहर पर बलराम पासवान भगत और उसकी पत्नी मिंता देवी झाड़-फूंक करते हैं.
गुरुवार को जब वह अपनी पत्नी कलावती को लेकर हिंदुनी पहुंचा, तो बलराम पासवान भगत और पत्नी मिंता देवी ने बांध कर लोहे की जंजीर से पीटना शुरू कर दिया. कलावती ने जब ओझा से कहा कि उसे चोट लग रही है, तो भी उनलोगों ने नहीं माना. ओझा दंपती की पिटाई से महिला चिल्लाने लगी, तो पति सियाराम शरण ने उसे बचाया और थाने ले गये.
एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि महिला की अंधविश्वास में ओझा-गुनी द्वारा पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस टीम को ओझा की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया है.