Advertisement
बेटी के प्रेम विवाह से खफा परिजनों ने ससुराल में की मारपीट व फायरिंग
मसौढ़ी : प्रेम विवाह के एक मामले में युवती के पिता ने गुरुवार को उसके ससुराल में चढ़ कर ससुरालवालों के साथ मारपीट, तोड़फोड़, घर में लूटपाट की और फायरिंग की. इधर युवती के ससुर सह थाना के बढ़ई टोला निवासी पशुपति यादव ने मलमाचक के श्याम यादव,उसके भतीजा सूरज प्रसाद,पुत्र सोनू कुमार उर्फ रंजीत, […]
मसौढ़ी : प्रेम विवाह के एक मामले में युवती के पिता ने गुरुवार को उसके ससुराल में चढ़ कर ससुरालवालों के साथ मारपीट, तोड़फोड़, घर में लूटपाट की और फायरिंग की. इधर युवती के ससुर सह थाना के बढ़ई टोला निवासी पशुपति यादव ने मलमाचक के श्याम यादव,उसके भतीजा सूरज प्रसाद,पुत्र सोनू कुमार उर्फ रंजीत, राहुल कुमार, उसके गोतिया मंडल व संटू, वृंद प्रसाद उर्फ विधायक जी व अमलेश निराला समेत गांव के 20-25 लोगों के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच हो रही है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पशुपति यादव के घर पर सभी आरोपित हरवे-हथियार के साथ चढ़ आये और परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौज कर मारपीट की. इस दौरान उन्होंने घर में घुस कर तोड़फोड़ कर घर में रखे अनाज को बिखेर दिया व बीस हजार रुपये व गहने लेकर चले गये. साथ ही जाने से पूर्व उन्होंने हवा में फायरिंग भी की और मुकदमा करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
बाद में इस संबंध में पशुपति यादव ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना का कारण पशुपति यादव के पुत्र अनिल कुमार द्वारा श्याम यादव की पुत्री प्रियंका कुमारी के साथ बीते दिनों नालंदा के हिलसा में नोटरी मजिस्ट्रेट के पास शपथपत्र देकर प्रेम विवाह करना बताया जाता है. इधर पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है. पुलिस ने बताया कि वादी पक्ष के अनिल कुमार द्वारा एक युवती को लेकर भाग जाने के कारण बचाव में यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हालांकि, मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं श्याम यादव की पुत्री प्रियंका कुमारी ने अपनी, अपने पति अनिल कुमार व अपने ससुरालवालों की जान-माल की सुरक्षा की गुहार वरीय पुलिस अधीक्षक से लगायी है. आवेदन में युवती ने आशंका जतायी है कि उसके साथ अनहोनी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement