पटना : इंटर परीक्षा में आर्ट्स टॉपररही रूबी राय के कुछ विषयों की उत्तर पुस्तिका बिहार बोर्ड से भी गायब है. जबकि बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद राजेंद्र नगर बालक उच्च विद्यालय स्थित मूल्यांकन केंद्र से तमाम विषयों की उत्तरपुस्तिका अपने साथ लेकर चले आये थे. कुछ विषयों की उत्तर पुस्तिका है और कुछ की नहीं? तो फिर बाकी उत्तर पुस्तिका कहां गयी?
इस संबंध में एसआइटी ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष से उस व्यक्ति के नाम व पता की जानकारी मांगी है, जिन्हें उत्तर पुस्तिका रखने की जिम्मेवारी दी गयी थी. हालांकि बिहार बोर्ड से फिलहाल किसी का नाम पटना पुलिस को नहीं सौंपा गया है. इस मामले में बिहार बोर्ड भी अपने स्तर से जांच करने में लगा है कि उत्तर पुस्तिका के गायब होने का जिम्मेवार कौन है?
बरामद उत्तर पुस्तिका आरएन कॉलेज हाजीपुर की
आरएन कॉलेज हाजीपुर के केंद्राधीक्षक भी अब एसआइटी के शक के घेरे में है. उनसे भी एसआइटी पूछताछ करेगी. बताया जाता है कि इनके केंद्र की उत्तर पुस्तिका बच्चा राय के पास से बरामद की गयी है. एसआइटी ने विशुनदेव राय कॉलेज से वह उत्तर पुस्तिका बरामद की थी और फिर उसमें अंकित सीरियल नंबर के माध्यम से यह जानकारी ली थी कि वह कहां के लिए इश्यू हुई थी.
इसके बाद यह जानकारी मिली कि वह आरएन कॉलेज के लिए इश्यू हुई थी. अब इस मामले में केंद्राधीक्षक से एसआइटी यह पूछेगी कि उनके केंद्र की उत्तर पुस्तिका बच्चा राय के पास कैसे पहुंची? यह उत्तर पुस्तिका कहां से निकली और वहां कैसे गयी?