पटना :आर्थिक योजना व सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चंद्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान को कौन नहीं जानता. भारत सरकार की दूसरी पंचवर्षीय योजना का मसौदा तैयार करने में उन्होंने अपनी महती भूमिका अदा की और भारत की स्वतंत्रता के पश्चात नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल का सांख्यिकी सलाहकार भी इन्हें नियुक्त किया गया. स्वतंत्र भारत […]
पटना :आर्थिक योजना व सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चंद्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान को कौन नहीं जानता. भारत सरकार की दूसरी पंचवर्षीय योजना का मसौदा तैयार करने में उन्होंने अपनी महती भूमिका अदा की और भारत की स्वतंत्रता के पश्चात नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल का सांख्यिकी सलाहकार भी इन्हें नियुक्त किया गया.
स्वतंत्र भारत में औद्योगिक उत्पादन की बढ़ोतरी व बेरोजगारी समाप्त करने में सरकार के प्रयासों को सफल बनाने के लिए इन्होंने ही योजना तैयार की थी. ये बातें कमिश्नरी में आयोजित जयंती पर वक्ताओं ने कहीं. आयुक्त के सभाकक्ष में जन्मदिवस समारोह का शुभारंभ इनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ आयुक्त के सचिव उदय कुमार सिंह ने किया.
मौके पर धीरेंद्र नारायण मिश्रा, उप निदेशक सांख्यिकी की ओर से महालनोबिस के जीवन चित्र व उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि श्री महालनोबिस ने ही भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना भी की थी. इसी के मद्देनजर उनके जन्मदिन 29 जून को प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. जन्मदिवस मनाने का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक नियोजन व नीति निर्धारण में इनकी भूमिका के बारे में युवा पीढ़ी में जागरूकता जगाना और उन्हें प्रेरित करना है.
साथ ही कृषि के विकास व किसानों के कल्याण के लिए जनसाधारण को और भी जागरूक करना भी है. समारोह में इश्वर चंद्र सिन्हा, संयुक्त आयुक्त, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, अनिल कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, नीलम पांडे, उप निदेशक, जनसंपर्क और शशि प्रकाश, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मौजूद थे.
पीसी महालनोबिस का जीवन परिचय
पीसी महालनोबिस का जन्म 29 जून, 1893 को कोलकाता (बंगाल) में हुआ था. इनकी मृत्यु 28 जून, 1972 को हुई थी. ये भारतीय नागरिक थे. इन्हें बेलडॉन मेमाेरियल प्राइज 1944 में तथा पद्मविभूषण से वर्ष 1968 में सम्मानित किया गया था.