दावत-ए-इफ्तार से पहले मोदी सिर पर चादर लेकर मजार पर पहुंचे और चादरपोशी कर अमन-चैन व भाईचार की दुआ मांगी. इसके बाद आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शिरकत किया. खानकाह के सज्जादानशी आमिर शाहीद ने चादरपोशी के दौरान दुआ पढ़ी. कार्यक्रम में भाजपा नेता फिरोज अहमद समेत अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. इफ्तार के उपरांत महफिल-ए-शमा का आयोजन किया गया, जिसमें सूफियाना कव्वाली हुई.
Advertisement
भाईचारे से आयेगी खुशहाली : मोदी
पटना सिटी: समाज में अमन-चैन व भाईचारे का माहौल रहेगा, तभी तरक्की व खुशहाली आयेगी. यह बात पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को मीतन घाट स्थित खानाकह बरगाहे-इश्क -तकियाशरीफ में कही. श्री मोदी खानकाह में चल रहे हजरत शाह ख्वाजा हमीदउद्दीन रहमतुल्लाहअलेह का 70 वें सालान उर्स में चादरपोशी व इफ्तार की दावत […]
पटना सिटी: समाज में अमन-चैन व भाईचारे का माहौल रहेगा, तभी तरक्की व खुशहाली आयेगी. यह बात पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को मीतन घाट स्थित खानाकह बरगाहे-इश्क -तकियाशरीफ में कही. श्री मोदी खानकाह में चल रहे हजरत शाह ख्वाजा हमीदउद्दीन रहमतुल्लाहअलेह का 70 वें सालान उर्स में चादरपोशी व इफ्तार की दावत में शामिल होने पहुंचे थे.
दावत-ए-इफ्तार का आयोजन :पश्चिम दरवाजा स्थित कमलापुरी वैश्य पंचायत में बुधवार को वार्ड संख्या 58 के पार्षद विनोद कुमार ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इसमें पूर्व पार्षद व जदयू कुम्हरार के प्रभारी प्रमोद गुप्ता, राजद अकलियत के प्रधान महासचिव मो जावेद, पार्षद बलराम चौधरी, गुलफिजां जबी उर्फ सुग्गन, कलीमउद्दीन, रामजी मेहता, मो रफी, मो परवेज, अरुण कुमार गुप्ता, मनोज सिन्हा काजू, नौशाद, छुन्नू आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement