35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार राजनीतिक जमीन खो रही है सीपीआइ

पटना : बिहार में कभी सीपीआइ बड़ी राजनीतिक ताकत थी. 1967 में बिहार में संविद सरकार में वह शामिल थी. 1990 में लालू सरकार को पार्टी ने बाहर से समर्थन भी दिया था, किंतु आज बिहार से न विधानसभा में, न लोकसभा में उसका कोई सांसद हैं, न विधायक. यही नहीं, पार्टी संगठन में युवाओं […]

पटना : बिहार में कभी सीपीआइ बड़ी राजनीतिक ताकत थी. 1967 में बिहार में संविद सरकार में वह शामिल थी. 1990 में लालू सरकार को पार्टी ने बाहर से समर्थन भी दिया था, किंतु आज बिहार से न विधानसभा में, न लोकसभा में उसका कोई सांसद हैं, न विधायक. यही नहीं, पार्टी संगठन में युवाओं की भागीदारी भी लगातार घट रही है.

पार्टी की महत्वपूर्ण यूनिट, यानी बिहार सचिव मंडल में शामिल नौ सदस्यों में 99 प्रतिशत सदस्य 60-65 की ऊपर के उम्र वाले हैं. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की सक्रियता के कारण बिहार में सीपीआइ चर्चा में आयी तो है, किंतु उनके दिल्ली में ही सक्रिय रहने के कारण बड़ी संख्या में युवा पार्टी से नहीं जुड़ रहे हैं.

29 जून से कन्हैया कुमार का चार दिवसीय बिहार दौरा है, एक बार फिर पार्टी कार्यक्रमों में युवाओं का जमघट लगेगा, किंतु चार जुलाई से सन्नाटा पसर जायेगा. पार्टी के सचिव मंडल के सदस्य राम बाबू कुमार भी मानते हैं कि सीपीआइ का युवा संगठन आज भी पुराने फ्रेम-वर्क में ही काम कर रहा है. शिक्षा और स्कील डेवलपमेंट जैसे कार्यक्रमों से पार्टी के युवाओं को जोड़ने की जो कोशिश होनी चाहिए, वह नहीं हो रही. भूमंडलीकरण के युग में युवाओं के जो कार्यक्रम होने चाहिए, वे भी नहीं हो रहें हैं.

चुनाव में टिकट देने में भी युवाओं को तव्वजों नहीं मिल रहा. पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र पांच ही छात्र नेताओं को पार्टी ने टिकट दिया था. पार्टी के नेता भी स्वीकार करते हैं कि सांप्रदायिकता और जाति विभाजन की नई राजनीति से भाकपा बाहर नहीं निकल पा रही है.

सीपीआइ के सचिव मंडल सदस्य एक नजर में
सदस्य उम्र
सत्यनारायण सिंह 65 के पार
राजेंद्र प्रसाद सिंह 65 के पार
जब्बार आलम 60 के पार
राम नरेश पांडेय 65 के पार
चक्रधर प्रसाद सिंह 65 के पार
राम चंद्र महतो 65 के पार
राम बाबू कुमार 60 के पार
जानकी पासवान 65 के पार
अखिलेश कुमार 55 के पार
विस में सीपीआइ के कब-कब रहे कितने विधायक
वर्ष विधायक
1957 07
1962 12
1967 25
1972 35
1977 21
1980 22
1985 12
1990 23
1995 26
वर्ष विधायक
2000 02
2005 03
2010 01
2015 00
लोकसभा में सीपीआइ से रहे कितने सांसद बिहार के
वर्ष सांसद
1962 01
1967 05
1971 05
1980 06
वर्ष सांसद
1984 02
1989 04
1991 08
1996 04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें