क्या यह बिहार में शराबबंदी लागू कर दूसरे राज्य के लोगों को पियक्कड़ बनाने की कार्रवाई नहीं है. जब नीतीश कुमार शराब के कारोबार को अनैतिक मानते हैं तो फिर बिहार में शराब व बीयर के निर्माण व बोटलिंग की अनुमति क्यों मिली हुई है. महिलाओं के आग्रह पर शराबबंदी लागू करने की दुहाई देने वाले सीएम रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं का भोंडा डांस करा रहे हैं.
Advertisement
शराबबंदी पर नीतीश का दोहरा मापदंड : मोदी
पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि शराबबंदी पर नीतीश कुमार दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. एक ओर तो नीतीश कुमार देश भर में घूम–घूम कर शराबबंदी का प्रचार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिहार में बनी विदेशी शराब और बीयर को दूसरे राज्यों में भेज […]
पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि शराबबंदी पर नीतीश कुमार दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. एक ओर तो नीतीश कुमार देश भर में घूम–घूम कर शराबबंदी का प्रचार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिहार में बनी विदेशी शराब और बीयर को दूसरे राज्यों में भेज रहे हैं.
रंगदारी व महिलाओं से रेप, कहां है सुशासन : प्रेम कुमार
विधान सभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार दावा करते हैं राज्य के अंदर कानून का राज है. कोसी रेंज के डीआइजी चंद्रिका प्रसाद से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी, वहीं दूसरी तरफ सूबे की महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं होने से महिलाएं अपने को असुरक्षित पा रहीं हैं. मुख्यमंत्री बतायें की यहां कौन सा कानून का राज व सुशासन चल रहा है.
बिहार की मर्यादा को तार–तार कर रहे हैं नीतीश : नंदकिशोर
वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के दिवास्वप्न में बिहार की मर्यादा को भी तार–तार कर रहे हैं. उनकी सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए जिस तरह से अश्लील डांस परोसे जा रहा हैं, उससे बिहार की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है.
कागज पर ही गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट दिये जा रहे हैं : अरुण विस में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा गाड़ियों के मशीन जांच के बिना ही कई जगहों पर गाड़ियों का फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जा रहा है. इसके लिए कई मानकों को तय करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement