तभी अशोक राय ने कहा कि लकड़ी कहा ले जा रहे हो और गाली-गलौज करने लगा. फिर होरिल राय, साता राय, सुरेंद्र, ललन समेत अन्य ने मारपीट किया. साथ ही बीच बचाव में आयी महिला रूबी देवी के साथ भी मारपीट की गयी और कान की बाली व दस हजार रुपये छीन लिये.
इधर गौरव कुमार ने दर्ज मामले में कहा है कि सड़क पर पिकअप वैन लगा देता था, जिससे आवाजाही में कठिनाई होती थी. मेरे पिता ने जब रास्ते से गाड़ी हटाने का कहा, तो रामाशंकर राय, मुलायम सिंह, अभिषेक पवन ने मारपीट की और घड़ी मोबाइल छीन लिया. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही दोषी पकड़े जायेंगे. दोनों ओर से मामले दर्ज कराये गये हैं. आरोपों का सत्यापन किया जा रहा है. दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.