28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलिए, क्या लीजियेगा- स्कॉर्पियो या नकद

सदस्यों को लुभाने के लिए एक से एक ऑफर रविशंकर उपाध्याय पटना : देखिए आप तो अपने आदमी हैं, शुरू से हमलोग साथ रहे हैं, पहले तो हम आप ही के बारे में सोच रहे थे, लेकिन बहुत लोग आपके नाम पर तैयार नहीं हुए. इसलिए हम चाहते हैं कि आप हमारे साथ हो जाइए. […]

सदस्यों को लुभाने के लिए एक से एक ऑफर
रविशंकर उपाध्याय
पटना : देखिए आप तो अपने आदमी हैं, शुरू से हमलोग साथ रहे हैं, पहले तो हम आप ही के बारे में सोच रहे थे, लेकिन बहुत लोग आपके नाम पर तैयार नहीं हुए. इसलिए हम चाहते हैं कि आप हमारे साथ हो जाइए. देखिए हम बने चाहे आप, बात बराबर है लेकिन हम उसूलों के पक्के हैं, जो बाजार में रेट है, हम उससे ज्यादा ही देंगे.
बोलिए साहब, क्या लीजियेगा? स्कॉर्पियो, बोलेरो या फिर कैश? आप बताइए और शाम तक हाजिर हो जायेगा. कुछ इसी प्रकार जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के लिए बाजार में रोज खेल चल रहा है. आप तेज और चालाक हैं तो कैश में पांच से सात लाख रुपया मिल जायेगा और यदि सीधे सरल हैं तो फिर 2.5 से 3 लाख का रेट है. चुनाव के दो दिन पहले मोकामा इलाके के दो जिला परिषद सदस्यों को कुछ इसी तरह लुभाने का प्रयास किया गया.
इसमें से एक जिप सदस्य पटना हाइकोर्ट में अधिवक्ता के तौर पर काम कर चुके हैं, तो दूसरे मेडिकल लाइन से यहां पहुंचे हैं. दोनों लगातार तटस्थ बने रहने की बात कह रहे हैं. दो गुट जो अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी कर रहा है, उन्होंने एक-एक सदस्य के पास पहुंचने का क्रम जारी रखा है.
हर एक खेमा एक एक जिप सदस्य के पास पहुंच रहा है. यह नहीं चलेगा, हमको बाजार के हिसाब से तौल रहा है. बाजार का यही खेल हावी है और एक दूसरे पर भारी भी वही पड़ रहा है जिसके पास धन-छल-बल सब कुछ है. माेकामा पश्चिमी के जिप सदस्य रामदेव यादव कहते हैं कि सब लोग को बिकाऊ समझा जा रहा है.
हमारे पास ऑफर लेकर पहुंच रहे हैं. यह नहीं चलेगा, हमने सबको दो टूक कह दिया है. अपने विवेक से मतदान करेंगे. बगैर मोकामा की भूमिका के काेई भी नहीं परचम लहरा सकेगा. मोकामा पूर्वी के जिप सदस्य अशोक पंडित ने बताया कि राजनीति का यही चेहरा सभी लोगों को परेशान कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें