24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान रहमत व बरकत का महीना : मुख्यमंत्री

फुलवारीशरीफ : रविवार को फुलवारी शरीफ के प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया के कम्युनिटी हॉल में स्थानीय विधायक श्याम रजक ने रमजान के पाक महीने में दावत ए इफ्तार की पार्टी दी. इस इफ्तार पार्टी में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत सैय्यद शाह […]

फुलवारीशरीफ : रविवार को फुलवारी शरीफ के प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया के कम्युनिटी हॉल में स्थानीय विधायक श्याम रजक ने रमजान के पाक महीने में दावत ए इफ्तार की पार्टी दी. इस इफ्तार पार्टी में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत सैय्यद शाह मिन्हाजुद्दीन कादरी, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर आदि शरीक हुए.
आगत अतिथियों का स्वागत श्याम रजक ने किया. इफ्तार के बाद रोजेदारों के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुल्क व राज्य में अमन-चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर विधायक अनवर आलम, एमएलसी भोला राय, संजय सिंह, प्रो गुलाम गौस, ईशादुल्लाह वक्फ बोर्ड चेयरमैन, पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष आफताब आलम, एजाज अहमद आदि लोग मौजूद थे. इफ्तार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा की रमजान रहमतो व बरकत का मुकद्दस महीना है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा की पूरी दुनिया में इस्लाम के मानने वालों के लिए ही नही रमजान का महीना भारतीय सभ्यता संस्कृति का महान पर्व है. इफ्तार से सामाजिक सद्भाव और सामाजिक भाईचारे को मजबूती मिलती है. . पूर्व मंत्री श्याम रजक ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर पटना डीएम, एसएसपी मनु महाराज, कई डीएसपी व थानेदार सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे.
परवीन अमानुल्लाह ने मनाया जनता का इफ्तार : पटना मुहल्ला सभा की ओर से रविवार को जनता का इफ्तार का आयोजन हुआ. स्थानीय होटल रिपब्लिक के सभागार में आयोजित इफ्तार में राजधानी के विभिन्न क्षेत्र, तबका तथा धर्म के गण्यमान्य लोगों ने शिरकत किया.
इफ्तार में 300 के लगभग रोजेदारों ने रोजा खोला और नमाज अदा की. जनता के इफ्तार में हुसैन अहमद कादरी, सदर जमाते-उलेमा-ए-हिंद, डॉ. अहमद सिद्दीकी, अरशद खान, आफताब भाई, शाहनवाज, एजाज हुसैन, आनंद पटेल, सलीम रजा, आमिर नैयर, शाहनवाज, डाॅ ममता आनंद और पटना के नगारिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें