Advertisement
नहीं थम रहा एनएच व गांधी सेतु का जाम
पटना सिटी/फुलवारीशरीफ : उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर लगभग तीन माह से कायम जाम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी एनएच व सेतु पर जाम की स्थिति रूक-रूक कर बनी रही. बालू लदे ट्रकों व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार से […]
पटना सिटी/फुलवारीशरीफ : उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर लगभग तीन माह से कायम जाम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी एनएच व सेतु पर जाम की स्थिति रूक-रूक कर बनी रही. बालू लदे ट्रकों व मालवाहक वाहनों की लंबी कतार से जाम की समस्या और गहरा गया.
पुलिस वालों ने एनएच व सेतु के एक लेन पर ट्रकों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को रफ्तार देते रहे.स्थिति यह थी कि यात्री वाहनों की तादाद भी अधिक होने की स्थिति में जाम की समस्या बनी रही. सेतु पर वनवे स्थल से लेकर जीरो माइल तक जाम की समस्या कायम थी. सेतु की संख्या 46 से 38 के बीच में परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर होता है. इस कारण पहले से ही जाम की समस्या गंभीर थी, उस पर वाहनों के दबाव ने जाम और बढ़ा दिया.
सेतु पर जाम की समस्या जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास सेे आरंभ होने जाने की स्थिति में एनएच 30 पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आने लगी. खासतौर पर पूरब में मसौढ़ी मोड़ से आगे दीदारगंज तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा से आगे तक कुछ इसी तरह की स्थिति थी. अतिक्रमण की वजह से सड़कों के सिकुड़ जाने की स्थिति में जाम की समस्या और गहरा जाती है. वहीं फुलवारीशरीफ के संपतचक में पटना गया मेन रोड में सुबह से शाम तक भीषण जाम लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement