28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावत-ए-इफ्तार : नीतीश व लालू ने गले लग मांगी सूबे की तरक्की

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दिये गये दावत-ए-इफ्तार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और सीएम नीतीश कुमार ने एक दूसरे को टोपी पहनायी और गले मिले. 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत भाजपा नेता, पार्टी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में […]

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दिये गये दावत-ए-इफ्तार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और सीएम नीतीश कुमार ने एक दूसरे को टोपी पहनायी और गले मिले. 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत भाजपा नेता, पार्टी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया. पहले सामूहिक दुआ की गयी और बाद में सभी ने लजीज व्यंजनों से इफ्तार की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नेताओं व रोजेदारों की अपने अावास पर अगुवानी की. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और दोनों बेटों उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ इफ्तार पार्टी में पहुंचे. इससे पहले बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी व बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी पहुंचे. मीडिया से मुखातिब होते समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टोपी पहनायी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी लालू प्रसाद को टोपी पहना दी और गले मिल कर एक-दूसरे को रमजान की बधाई दी. इफ्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सभी धर्म और समुदाय के लोग आपसी सद्भाव और भाईचारा के साथ रहें. बिहार तरक्की के पथ पर अग्रसर रहे, उन्होंने सभी को बधाई दी.
सीएम आवास पर इफ्तार आयोजित
ये भी पहुंचे : इफ्तार में सांसद आरसीपी सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ ना सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, अवधेश कुमार सिंह, भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विजय सिन्हा, संजय सिंह, अरुण कु वर्मा, रणवीर नंदन, अंजुम आरा, ओमप्रकाश सेतु व अन्य शामिल हुए.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीएम की हार : लालू
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि एनएसजी मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति की खुशामद की थी. उन्हें भारत में झूला भी झूलाया था, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन ने झूला झूला दिया है. चीन भारत का प्रतिद्वंद्वी है. भारत-अमेरिकी समझौते से चीन नाराज हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चारों तरफ हार हुई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री फेल हो गये हैं. हमें पहले अपने मित्र देशों को इकट्ठा करना होगा. लालू प्रसाद ने आप विधायक के द्वारा एक बुजुर्ग को मारे गये थप्पड़ पर कहा कि आम आदमी पार्टी का दिमाग खराब हो गया है. वे लोग एरोगेंट हो गये हैं. धीर-धीरे आप के विधायकों की करतूत सामने आ रही है. जनता उन्हें सबक सिखायेगी. राजद सुप्रीमो ने मोतिहारी दुष्कर्म मामले पर कहा कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है.
ऐसे मामलों पर दोषियों पर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए अौर कठोर सजा मिलनी चाहिए. राम मंदिर मामले पर विश्व हिंदू परिषद् के नेता प्रवीण तोगड़िया के बयान पर लालू प्रसाद ने कहा कि अब कोई प्रवीण तोगड़िया को नोटिस नहीं लेता है. प्रवीण तोगड़िया पहले राम मंदिर मामले पर प्रधानमंत्री से निबटें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें