Advertisement
सरकार के इशारे पर केस हो रहा रफा-दफा : मोदी
नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ने सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को सरकार के इशारे पर पुलिस रफा दफा करने में लगी हुई है. सामूहिक बलात्कार […]
नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ने सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को सरकार के इशारे पर पुलिस रफा दफा करने में लगी हुई है. सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की जहां मौत से जूझ रही है वहीं नामजद प्राथमिकी के बावजूद एक भी आरोपित अब तक पकड़ा नहीं गया है. अब तक हुई पुलिस की कार्रवाई से अनेक सवाल खड़ा हुआ है . उन्होंने सरकार से इसका जबाव देने को कहा. मोदी ने कहा कि बलात्कार की घटना की परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज होने में पांच दिन क्यों लगे. 10 दिन बाद पीड़िता की मेडिकल जांच कराने का क्या औचित्य है.
नाबालिग से बलात्कार के आरोप के बावजूद पोक्सो के तहत मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया गया. बलात्कार से जुड़े मामले की किसी महिला पुलिस पदाधिकारी से जांच के प्रावधान के बावजूद एक पुरुष एएसआई को जांच का जिम्मा क्यों दिया गया है. बलात्कार जैसे गंभीर आरोप होने के बावजूद अब तक सेक्शन 164, सीआरपीसी के तहत पीडि़ता का बयान दर्ज क्यों नहीं किया गया है. पूर्वी चंपारण के एसपी यह तो स्वीकार करते हैं कि बलात्कार के एक आरोपित पर पीड़िता ने ब्लेड से प्रहार किया.
चंपारण की घटना ने निर्भया कांड को भी पीछे छोड़ा : मंगल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि पूर्वी चंपारण में मुस्लिम युवती के साथ जो घटना घटी उसने दिल्ली के निर्भया बलात्कार कांड को भी मात कर दिया है. नब्बे के दशक में युवतियों को सरेआम अगवा कर लेने, सामूहिक दुष्कर्म और बाद में उसकी लाश मिलने जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ने राज्य में तेज रफ्तार पकड़ ली है.
जदयू प्रवक्ता दृष्टिदोष के शिकार: संजय टाइगर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि जदयू प्रवक्ता संजय सिंह दृष्टि दोष के शिकार है. उनकी दूरदृष्टि ही क्षीण है क्योंकि उन्हें अच्छे दिन का आगमन दिख ही नहीं रहा है. टाइगर ने कहा कि पिछले 48 घंटे के भीतर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हजारों करोड़ रुपये के सड़क और पुल निर्माण की योजना को मंजूरी दी है.
लालकेश्वर ने किस मंत्री का नाम लिया: डॉ प्रेम कुमार
विधान सभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार के किस मंत्री का नाम टॉपर घोटाले के मास्टर माइंड लालकेश्वर ने लिया है. सरकार उस मंत्री का नाम उजागर करें. टॉपर घोटाले के उजागर होने के बाद राज्य की शिक्षा प्रणाली पर प्रश्न चिह्न लग चुका है. राज्य में टॉपर बनाने का खेल लंबे समय से चल रहा था. अभी जो पकड़े गये हैं, वह छोटी मछलियां हैं, बड़ी मछलियों कब तक पकड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement