Advertisement
सरकारी स्कूलों में जुलाई से बच्चों का मंथली एसेसमेंट
पटना : राज्य के सभी साढ़े 72 हजार सरकारी प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों का निजी स्कूलों के बच्चों की तर्ज पर एसेसमेंट किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् इसकी तैयारी कर रहा है. बच्चों को महीने के अंतिम सप्ताह में टेस्ट देना होगा, इसके लिए उन्हें ए, बी, सी ग्रेडिंग भी दी जायेगी. 100 में […]
पटना : राज्य के सभी साढ़े 72 हजार सरकारी प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों का निजी स्कूलों के बच्चों की तर्ज पर एसेसमेंट किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् इसकी तैयारी कर रहा है.
बच्चों को महीने के अंतिम सप्ताह में टेस्ट देना होगा, इसके लिए उन्हें ए, बी, सी ग्रेडिंग भी दी जायेगी. 100 में 60 नंबर से ऊपर लाने वालों को ए ग्रेड, 40 से 59 वाले को बी ग्रेड और 40 से नीचे अंक लाने वालों को सी ग्रेड दिया जायेगा. बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के िलए यह शुरू किया जा रहा है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् मंथली एसेसमेंट के लिए प्रश्न पत्र बैंक तैयार कर लिया है और उसकी प्रिंटिंग की जा रही है. इसे सभी जिलों को उपलब्ध कराया जायेगा और वहां से प्रखंडों में दिया जायेगा.स्कूलों को प्रखंडों से आकर यह प्रश्नपत्र लेना होगा. बीइपी अपने वेबसाइट पर भी इन प्रश्न पत्रों को अपलोड करेगा.
इस तरह से सभी को इसकी जानकारी मिल जायेगी. स्कूलों की हालत से बीइपी रू-ब-रू हो रहे हैं. स्कूली बच्चों को एसेसमेंट से मिलने वाली ग्रेडिंग के लिए सभी बच्चों के नाम पर एक डायरी तैयार की जायेगी और उसमें हर महीने मिलने वाली ग्रेडिंग को लिखा जायेगा.एक साल बाद जब बच्चा अगली क्लास में जायेगा तो उसकी डायरी भी साथ जायेगी.
वहां के शिक्षकों को पता होगा कि संबंधित बच्चा किस-किस विषय में मजबूत है. और किसमें कमजोर है. कमजोर वाले विषय पर बच्चों का विशेष ध्यान दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement