Advertisement
11 जुलाई को होगा 12 सदस्यों का चुनाव
पटना महानगर योजना समिति के लिए चुने जाने हैं सदस्य पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना महानगर योजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के 12 सदस्यों के चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी है. इन सदस्यों के निर्वाचन की तिथि 11 जुलाई निर्धारित की गयी है. उसी दिन 18 शहरी व 12 ग्रामीण सदस्यों के […]
पटना महानगर योजना समिति के लिए चुने जाने हैं सदस्य
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना महानगर योजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के 12 सदस्यों के चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी है. इन सदस्यों के निर्वाचन की तिथि 11 जुलाई निर्धारित की गयी है. उसी दिन 18 शहरी व 12 ग्रामीण सदस्यों के बीच से उपाध्यक्ष का चुनाव भी कराया जायेगा. इस समिति के अध्यक्ष नगर विकास एवं आवास मंत्री होते हैं. चुनाव आयोग ने पटना के जिला पदाधिकारी को इस चुनाव का निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है. पंचायत आम निर्वाचन 2016 के संपन्न होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र से पूर्व में निर्वाचित 12 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग से सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि जिला दंडाधिकारी महानगर योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र जो पटना महानगर क्षेत्र के अधीन है, उसकी मतदाता सूची तैयार होगी. निर्वाचन सूची के बाद ग्रामीण क्षेत्र के मुखिया के नाम, उनके क्षेत्र के नाम, क्षेत्र संख्या और पता दर्ज किये जायेंगे. इसके मतदाता मुखिया ही होते हैं. मतदान के लिए जिला के कार्यालय में नियत स्थान का निर्धारण किया जाना है. निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण सदस्यों में से इच्छुक उम्मीदवारों से मनोनयन पत्र की मांग की जायेगी.
ऐसे होगा चुनाव
एक मतदाता को प्रत्येक रिक्त पद के लिए एक ही उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित करने का हक होगा. प्रत्येक मनोनयन पत्र उसी दिन उस अवधि के अंदर जो निर्वाची पदाधिकारी नियत करेंगे, उनके समक्ष पेश किया जायेगा. उसके बाद मनोनयन पत्रों की जांच की जायेगी. जो भी आपत्तियां होंगी, उनका निराकरण होगा. मनोनीत सदस्यों की सूची तैयार करने के बाद उनके नामों की घोषणा कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement