28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों ने उठायी पिता की अरथी, बड़ी ने दी मुखाग्नि

पटना सिटी : सामाजिक वर्जनाओं व परंपराओं को दरकिनार कर गुरुवार को पांच बेटियों ने पिता की अरथी को कंधा दिया और मुक्तिधाम में हिंदू रीति के अनुसार चिता को मुखाग्नि दी. क्योंकि, भाई नहीं था. दरअसल मामला यह है कि 95 वर्षीय कृषक कटरा बाजार देवी जी के सभापति स्वर्गीय रामदेव महतो का निधन […]

पटना सिटी : सामाजिक वर्जनाओं व परंपराओं को दरकिनार कर गुरुवार को पांच बेटियों ने पिता की अरथी को कंधा दिया और मुक्तिधाम में हिंदू रीति के अनुसार चिता को मुखाग्नि दी. क्योंकि, भाई नहीं था.
दरअसल मामला यह है कि 95 वर्षीय कृषक कटरा बाजार देवी जी के सभापति स्वर्गीय रामदेव महतो का निधन बुधवार की रात में हो गयी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिता की मौत की खबर सुन ससुराल में रह रही चारों बेटी घर आयी और फैसला किया कि वो ही अपने पिता को मुखाग्नि देंगी.
बेटियों के इस फैसला को मां उर्मिला देवी का भी समर्थन मिला. फिर क्या था मां की हौसलों की उड़ान ने बेटियों को सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने की हिम्मत दी और पांचों बेटियों ने पिता की अरथी को घर से कंधा देकर मुक्तिधाम सबलपुर स्थित शमशान घाट पर पहुंची और हिंदू रीति के अनुसार पिता की चिता को मुखाग्नि बड़ी बेटी विद्या देवी ने दी.
मायके में रहती है बड़ी बेटी
पिता को मुखाग्नि देने वाली बड़ी बेटी विद्या देवी ने बताया कि दो साल पहले पति प्रशांत की मौत के बाद वह वृद्ध मां-पिता की सेवा के लिए कटरा बाजार स्थित मायके चली आयी. उसकी एक पुत्री है, जो चड़ीगढ़ में कार्यरत है. पति सिंगरौली में एनटीपीसी में कार्यरत थे. मौत के बाद वो यहां आकर रहने लगी, जबकि चार बहनों में सरिता देवी का ससुराल पूर्णिया में है.
बबिता देवी पटना सिटी के गुड़ की मंडी मोहल्ला में, ब्यूटी देवी मुसल्लहपुर हाट के समीप व छोटी बेटी अर्चना देवी चौकशिकारपुर स्थित ससुराल में रहती है. मध्य रात्रि को पिता की मौत के बाद जब गुरुवार की सुबह पांचों बहनें जुटी, तो यही निर्णय लिया गया. हालांकि, कुछ लोगों ने आपत्ति भी की और भाई-भतीजा से मुखाग्नि दिलाने को कहा. लेकिन, समाज की रूढ़िगत वर्जनाओं को तोड़ने का साहस रखते हुए पांचों बहनों ने फैसले को अमली जाम पहनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें