21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तख्त साहिब के पास से स्कूल और कॉलेज हटेंगे, बनेगा यात्री निवास

निर्णय. प्रकाशोत्सव के बाद योजना को लाया जायेगा अमल में पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के अधीन तख्त साहिब के आसपास में संचालित शैक्षणिक संस्थानों का स्थानांतरण प्रबंधक कमेटी करेगी. संस्थानों के स्थानांतरण के उपरांत खाली स्थल पर यात्री निवास बनाया जायेगा, ताकि देश-विदेश से आनेवाले संगतों को प्रस्तावित […]

निर्णय. प्रकाशोत्सव के बाद योजना को लाया जायेगा अमल में
पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के अधीन तख्त साहिब के आसपास में संचालित शैक्षणिक संस्थानों का स्थानांतरण प्रबंधक कमेटी करेगी. संस्थानों के स्थानांतरण के उपरांत खाली स्थल पर यात्री निवास बनाया जायेगा, ताकि देश-विदेश से आनेवाले संगतों को प्रस्तावित यात्री निवास में ठहराया जा सके.
दरअसल 19 जून को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें इस प्रस्ताव पर सदस्यों में सहमति बनी थी. हालांकि, शताब्दी गुरुपर्व के लिए समय कम होने की स्थिति में बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शताब्दी गुरुपर्व की समाप्ति के बाद संस्थानों के स्थानांतरण की योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा. कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तख्त साहिब में गुरु महाराज का शताब्दी पर्व भव्य तरीके से मनाया जाये, इसके लिए ही सदस्यों के बीच राय बन रही है. शैक्षणिक संस्थानों के भवनों में ही संगतों की ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
बताते चले कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब में 5 जनवरी, 2017 को 350वां शताब्दी गुरुपर्व मनाया जायेगा. इसके लिए तख्त साहिब में तैयारी चल रही है, जबकि तख्त साहिब के अधीन, मध्य व उच्च विद्यालय संचालित होते है.
चौकशिकारपुर उपरि सेतु पर 80 फुट ऊंचे निशान-ए-खालसा शुक्रवार को तड़के लगा दिया जायेगा. पंजाब के बरनाला से आये संत बाबा करनैल सिंह तल्लेवाल व संत बाबा चमकोर सिंह तख्त साहिब पहुंच तीन दिनों से काम कर रहे है. संत बाबा चमकोर सिंह ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व के प्रतीक चिह्न निशान-ए-खालसा उपरि सेतु के ग्राउंड से 80 फुट ऊंचा स्थल पर लगाने के लिए कार्य शुरु होगा.
हालांकि, गुरुवार को प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेेंद्र सिंह छाबड़ा, शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्र पाल सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन समेत अन्य लोगों ने स्थल का निरीक्षण किया. बताते चले कि इसके निर्माण में साढ़े चार टन स्टील का उपयोग किया गया है. इसका निर्माण पंजाब के मोंगा में किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें