30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसुधा केंद्र पर जमा करें बिजली बिल

गुड न्यूज. उद्यमियों की कार्यशाला में दो योजनाओं की शुरुआत की केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वसुधा केंद्र पर बिजली बिल जमा करने की सुविधा अब लोगों को मिलेगी. इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कार्यशाला में की. पटना : डिजिटल सेवा वसुधा केंद्र यानी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर अब बिजली बिल भी […]

गुड न्यूज. उद्यमियों की कार्यशाला में दो योजनाओं की शुरुआत की केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने
वसुधा केंद्र पर बिजली बिल जमा करने की सुविधा अब लोगों को मिलेगी. इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कार्यशाला में की.
पटना : डिजिटल सेवा वसुधा केंद्र यानी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर अब बिजली बिल भी जमा किया जा सकेगा. साथ ही स्थानीय उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री भी हो सकेगी. दोनों योजनाओं की शुरुआत केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ग्रामीण स्तर के उद्यमी (वीएलइ) की कार्यशाला में की.
श्री प्रसाद ने इस अवसर पर सीएससी के अंतर्गत जन औषधि केंद्र और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के पहले केंद्र को भी मंजूरी दी. बेलदारीचक पहला वाइ-फाइ गांव बनेगा, जहां सीएससी इंटरनेट सेवा देगा. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एल एंड टी कंपनी के साथ स्किल डेवलपमेंट कोर्स और मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के साथ बैंकिंग सेवाओं संबंधी करार भी किया.
केंद्रीय मंत्री ने राज्य में 100 सीटों के 44 कॉल सेंटर खोलने की भी घोषणा की. सभी सेंटर को एक-एक लाख का अनुदान मिलेगा. पूरे देश में कुल 48000 सीटों का कॉल सेंटर खोला जायेगा. वहीं बिहार में दस हजार केंद्र खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री बनते वक्त देश में 80 हजार सीएससी थे, वे आज 1.70 लाख हो गये.
सूबे में बेलदारीचक पहला वाइ-फाइ गांव होगा, जहां सीएससी देगा इंटरनेट सेवा
आइटी से क्रांति
मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया के नारे को दोहराते हुए कहा कि आइटी से देश में क्रांति आयेगी, जिसके नायक हर नागरिक होंगे. उन्होंने देश बदल रहा है का नारा दिया और बदलाव का सूत्र यह बताया..
आइटी+आइटी = आइटी
मतलब… इंडियाज टैलेंट+इंफॉर्मेश टेक्नोलॉजी = इंडिया टुमॉरो
गिनायीं उपलब्धियां
पोस्टल विभाग को इ-कॉमर्स में लगाया गया. पार्सल रेवन्यू में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
स्पीड पोस्ट देश की सबसे बड़ी कूरियर सेवा हो गया है.
पोस्टल विभाग में कोर बैंकिंग सेवा 230 ब्रांच से बढ़ा कर 22500 शाखाओं तक पहुंचा दी गयी है. पोस्टल बैंक एसबीआइ से भी आगे निकल गया है.
किया एलान
650 जिलों में पेमेंट बैंक शुरू होगा, जहां पोस्टल बैंक से एक लाख का लेन-देन हो सकेगा.
डेढ़ लाख ग्रामीण डाक सेवक को मार्च 2017 तक मूविंग एटीएम कार्ड दिये जायेंगे.
आइटी के क्षेत्र में राज्य सरकार फेल, विद्यार्थियों को दें मुफ्त लैपटॉप
पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी ने कहा कि राज्य के आइटी क्षेत्र में निवेश न होना, सरकार की असफलता है. निवेश के प्रोत्साहन के लिए नई आइटी नीति बनायी जाये. साथ ही राजगीर सहित अन्य स्थानों पर आइटी पार्क स्थापित करने की घोषणा को पूरा किया जाये. युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप दिया जाये. कार्यक्रम में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नितिन नवीन, दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार के अरुण कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.
जतायी पांच प्रतिबद्धता
1. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. देश के 2.50 लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइवर से जोड़ा जायेगा.
2. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कर सकेगा सीएससी. गांव में 500 घरों तक इंटरनेट वाइ-फाइ से दिया जा सकेगा.
3. पोस्ट ऑफिस का डिजिटाइजेशन किया जायेगा.
4. सीएससी की विशाल शृंखला स्थापित की जायेगी.
5. कॉल सेंटर राज्यों में खोला जायेगा. युवाओं को अब बाहर नहीं जाना होगा.
बिहार सरकार पर साधा निशाना, कहा – विकास में राजनीति न करें
रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के कार्यों में राजनीति नहीं हो. आइटी पार्क सहित अन्य लंबित योजनाओं के लिये जमीन मुहैया कराया जाना चाहिए. जीटूसी (गर्वमेंट टू सिटिजन सर्विस) के तहत सेवाओं में बढ़ोतरी करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें