Advertisement
बीपीएल को 27 से मुफ्त गैस कनेक्शन
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से करेंगे शुरुआत पटना : प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत वर्ष 2016-17 में सूबे के लगभग 22 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) परिवारों को गैस कनेक्शन (एलपीजी) मुफ्त में दिये जायेंगे. 27 जून को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस योजना की […]
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से करेंगे शुरुआत
पटना : प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत वर्ष 2016-17 में सूबे के लगभग 22 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) परिवारों को गैस कनेक्शन (एलपीजी) मुफ्त में दिये जायेंगे. 27 जून को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस योजना की शुरुआत 100 परिवारों को अपने हाथ से गैस कनेक्शन देकर करेंगे. यह जानकारी इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक आर एस दाहिया ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. दाहिया ने बताया कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई को बलिया से की थी. इस योजना को तीन साल में पूरा किया जायेगा. इसके तहत पूरे देश में पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को इस योजना से जोड़ा जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये आवंटित किया है.
कनेक्शन केवल महिला लाभकर्ता को
चयनित बीपीएल परिवार को गैस कनेक्शन के लिए 1600 रुपये की सहयोग राशि मिलेगी. यह कनेक्शन केवल महिला लाभकर्ता के नाम पर दिया जायेगा. साथ ही सिलिंडर भरवाने की कीमत पूरी करने के लिए नकद या किस्त की सुविधा दी जायेगी. यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी. गैस कनेक्शन के लिए नोडल अधिकार बनाये गये हैं, जो इलाके के मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रखंड अधिकारी से बीपीएल परिवारों की जानकारी लेंगे. इसमें लगभग 12 लाख कनेक्शन इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन लिमिटेड तथा पांच-पांच लाख भारत पेट्रोलियम हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड बांटेंगे.
इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन मिलने के चार दिनों के अंदर आवेदक को गैस कनेक्शन मिल जायेगा. इस मौके पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक वरुण कुमार, भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप खेरवाल आदि उपस्थित थे. 27 जून को होनेवाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, रामकृपाल यादव आदि रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement