23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेजों व विवि में एंटी रैगिंग सेल

पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंटी रैगिंग सेल का गठन होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलिटेक्निक को निर्देश दिया है. एंटी रैगिंग सेल की जानकारी छात्र-छात्राओं को नामांकन के समय दी जायेगी. जुलाई से शुरू होनेवाले […]

पटना : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंटी रैगिंग सेल का गठन होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलिटेक्निक को निर्देश दिया है.
एंटी रैगिंग सेल की जानकारी छात्र-छात्राओं को नामांकन के समय दी जायेगी. जुलाई से शुरू होनेवाले सत्र से पहले विश्वविद्यालयों को एंटी रैगिंग सेल गठित कर लेने का निर्देश दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने कहा है कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की वेबसाइट पर एंटी रैगिंग सेल के पदाधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर और पता रहेगा. इसके साथ-साथ विवि-कॉलेजों के नोटिस बोर्ड, प्रशासनिक भवन, विभागों के बाहर, मेन गेट, कॉरिडोर में भी एंटी रैगिंग सेल की जानकारी दी जायेगी. पूरे विश्वविद्यालय, कॉलेजों में इसक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा. अगर किसी छात्र के साथ रैगिंग होती है, तो वह सीधे एंटी रैगिंग सेल के पदाधिकारियों से शिकायत कर सकता है. छात्र की ओर से दिये गये सबूत व जांच के तथ्यों पर कार्रवाई भी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें