Advertisement
योजनाओं का लाभ लोगों को मिले
पटना : महिलाओं के विकास के लिए योजनाएं तो कई बनायी गयी हैं, इसके बावजूद आज भी महिलाएं हिंसा की शिकार हो रही हैं. बाल-विवाह जैसी कई समस्याएं उनके इर्द-गिर्द मंडरा रही हैं. ऐसे में अब समस्याओं से निबटने के लिए न केवल योजनाएं बनाने की जरूरत है, बल्कि उनको प्रभावशाली तरीके से लागू करने […]
पटना : महिलाओं के विकास के लिए योजनाएं तो कई बनायी गयी हैं, इसके बावजूद आज भी महिलाएं हिंसा की शिकार हो रही हैं. बाल-विवाह जैसी कई समस्याएं उनके इर्द-गिर्द मंडरा रही हैं. ऐसे में अब समस्याओं से निबटने के लिए न केवल योजनाएं बनाने की जरूरत है, बल्कि उनको प्रभावशाली तरीके से लागू करने की भी जरूरत है. ताकि सही मायने में महिलाओं का विकास हो सके. कुछ इसी तरह की बातें बुधवार को होटल पनाश में बिहार वॉलेंटरी हेल्थ एसोसिएशन की ओर से जेंडर अलायंस विषय पर आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने कहीं.
प्रचार-प्रसार के जरिये करना होगा जागरूक : अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष सुधा वर्गीस ने कहा कि सरकार की योजनाओं के बावजूद दलित महिलाओं की स्थिति में सुधार की जरूरत है.
लड़कियां स्कूल तक नहीं जा पाती हैं. इसका मुख्य कारण है, योजनाओं के प्रचार-प्रसार का अभाव. इससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाती हैं. बाल श्रम आयोग की उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा ने कहा कि आयोग की ओर प्रचार -प्रसार का काम भी किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ महिलाओं और उनके बच्चों को भी मिल सके. इजाद संस्था की सचिव अख्तरी बेगम ने बिहार भर की मुसलिम महिलाओं की स्थिति और उनके बीच शिक्षा का घोर अभाव जैसी कमियों की जानकारी दी.
योजनाओं को सरल रूप में दिया जाये
बेतिया से आयीं बच्चियों ने बाल-विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ काम कर खुद का अनुभव साझा किया.चंदा और प्रियंका ने बताया कि बाल-विवाह के खिलाफ आवाज उठा कर वे गांव की अन्य लड़कियों की जिंदगी संवार रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाएं का लाभ यदि सरल तरीके से मिल सके, तो इन कुप्रथाओं के खिलाफ आवाज आसानी उठायी जा सकती है. मौके पर वरीय पत्रकार निवेदिता झा, कुमार प्रबोध व आॅक्सफेम से प्रवीण कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement